
Delhi-NCR Alert: गर्मी से राहत देते हुए दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने गुरुवार को खुशनुमा मौसम का आनंद लिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि बुधवार को राजधानी में हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं देखने को मिलीं. इस दौरान आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहा. आईएमडी के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रह सकते हैं. कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है, साथ में गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है. शाम या रात के समय हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है, जो कुछ समय के लिए 50 किमी/घंटा तक भी जा सकती है.
येलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने मौजूदा मौसम को देखते हुए शुक्रवार, 9 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का मतलब होता है कि क्षेत्र में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. मौसम विभाग ने लोगों से बाहर निकलते समय छाता साथ रखने की सलाह दी है.
कल कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा. हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दिन भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. अच्छी खबर यह है कि शुक्रवार को भी लू (हीटवेव) नहीं पड़ेगी.
उत्तर पश्चिम भारत में मौसम की स्थिति
आईएमडी ने उत्तर पश्चिम भारत के मौसम को लेकर बताया कि पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाके में 1.5 से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय है. इसके अलावा, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में 0.9 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
इसके साथ ही, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से लेकर उत्तर झारखंड तक एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) बना हुआ है, जो कि पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है.
Share your comments