दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से भीषण ठंड और शीतलहर से राहत है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने डरा देने वाला खतरनाक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 15 जनवरी से एक बार फिर से भीषण ठंड और कोल्ड डे की शुरुआत हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली सहित पश्चिमी और उत्तरी भारत में अगले 48 घंटे के दौरान इस सीजन का सबसे भयानक कोल्ड अटैक हो सकता है.
दिल्ली में माइनस में जायेगा तापमान!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से शीतलहर से राहत है लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली वालों के लिए खतरनाक मौसम अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, 15 जनवरी से तापमान में अचानक से गिरावट देखने को मिल सकती है. आलम ये है कि इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तापमान शून्य या माइनस 1 तक गिर सकता हैं. ऐसे में आप सोच सकते हैं कि ठंड का आलम क्या होगा
पहाड़ों में जबरदस्त बर्फबारी व बारिश से मौसम खराब
कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी शुक्रवार सुबह से शुरू हो गई है. अभी आलम ये है कि जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. यहां तक कि बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे से लेकर कई जगहों पर भूस्खलन की खबरें भी सामने आ रही हैं. यहां की हवाई सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग समेत ऊपरी इलाकों में बीते 24 घंटों से बर्फबारी जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए यहां भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश के मौसम का हाल
मध्यप्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से ठंड से थोड़ी राहत है. यहां के ज्यादातर इलाकों में तापमान 10 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. हालांकि 15 जनवरी के बाद मौसम के फिर से बदलने और भीषण सर्दी पड़ने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में तापमान 3 डिग्री पहुंचा, इन राज्यों में मौसम का ट्रिपल अटैक, जानें अपने राज्य के लिए IMD का पूर्वानुमान
छत्तीसगढ़ के मौसम की जानकारी
छत्तीसगढ़ में लगातार तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है. जहां एक ओर गुरूवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं माना जा रहा है कि शनिवार से ठंड के बढ़ने के आसार हैं. कहा जा रहा है कि शनिवार से उत्तर दिशा से आ रही शुष्क हवा एक बार फिर प्रभावी होगी जिसकी वजह से एक बार फिर से ठंडक बढ़ने के आसार बन रहे हैं.
Share your comments