Monsoon Update: देश के कई हिस्सों में मानसूर के कहर से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, जिससे लोगों का घर से बाहर आना जाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, पूर्वी और मध्य भारत में हल्की से लेकर भारी बरसात होने की संभवाना है. इसके अलावा, दिल्ली को भी उमस भरी गर्मी से बरसात के साथ राहत मिलने के आसार है.
कब-कब होगी बारिश
आईएमडी के अनुसार, अगस्त महीने के शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. 31 जुलाई को गुजरात, कच्छ और सौराष्ट्र के भिन्न हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, 31 जुलाई से 2 अगस्त तक पूर्वी मध्य प्रदेश, 1 से 2 अगस्त तक महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 अगस्त को कोंकण और गोवा, 2 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश का अनुमान है. IMD के अनुसार, 31 जुलाई से 2 अगस्त तक गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और गोवा में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, 2 अगस्त को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा के भिन्न हिस्सों में 3 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी और बिजली के साथ हल्की से लेकर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है. साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल के अलग-अलग स्थानों पर आज भारी वर्षा हो सकती है.
'ऑरेंज अलर्ट' हुआ जारी
आईएमडी ने 31 जुलाई को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र और केरल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक और तटीय कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बारिश को रेड अलर्ट जारी किया गया है.
                    
                    
                    
                    
                                                
                                                
                        
                        
                        
                        
                        
Share your comments