Weather Forecast: नवंबर का माह लगभग खत्म होने वाला है और अभी उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू नहीं हुई है. पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाके में कोहरे के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में दिन की शुरूआत प्रदूषण और कोहरे के साथ हो रही है, जिससे विजिबिलिटी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. वहीं कुछ राज्यों में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में जानें, आज का मौसम कैसे रहने वाला है?
आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रात/सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक, आज असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
तेज हवाएं चलने की संभावना
आईएमडी के अनुसार, दक्षिण केरल तट, लक्षद्वीप क्षेत्र और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. विभाग ने मछुआरों को इन क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
अगले 5 दिन का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 21 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की संभावना है. इस सप्ताह के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और 21 से 22 नवंबर को असम और मेघालय में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक, 26 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में छिटपुट से लेकर बहुत भारी बारिश की संभावना है. 26 नवंबर को केरल और माहे, 22 से 24 नवंबर के दौरान निकोबार और 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है.
घना कोहरा छाए रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में 22 नवंबर की सुबह तक, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवम्बर की सुबह तक और हिमाचल प्रदेश में 23 नवंबर की देर रात से 25 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
Share your comments