देशभर में इस हफ्ते की भी शुरूआत भारी बारिश के साथ हुई है. देखा जाए तो भारत में पिछले कुछ दिनों से ही भारी बारिश का दौर जारी है. आइए आज का मौसम देश के विभिन्न राज्यों में कैसा रहने वाला है. इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली में आज का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिनों से भारी बारिश का सिलसिला बना हुआ है और आज भी दिल्ली के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. बीती रात भी दिल्ली और इसके आस-पास सटे कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिसके चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों तक उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है. यह भी अनुमान है कि आज हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, दक्षिण हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
अगले 3-4 दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और बिहार के विभिन्न इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 13 जुलाई तक इन राज्यों में भारी का दौर बना रह सकता है.
अगले 5 दिनों के दौरान गोवा तथा गुजरात क्षेत्र में हल्की/मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments