तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी के बाद चेन्नई समेत सात जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर देने के आदेश जारी कर दिए हैं. राज्य के तटवर्तीय और मध्य हिस्सों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बुधवार को भी चेन्नई और राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में दोबारा कम दबाव का क्षेत्र पैदा हो गया है. इसके चलते अगले दो दिनों तक तमिलनाडु, पुंडुचेरी तथा दूसरे इलाकों में तेज बारिश और तूफ़ान की संभावना है. स्थिति को देखते हुए चेन्नई के जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को एक दिन की छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं. मद्रास यूनिवर्सिटी ने 22 नवंबर को होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी है. ख़बरों के मुताबिक यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा स्थगन का बयान जारी किया गया है. बयान में जल्द ही परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा करने की जानकारी भी दी गई है. ग़ौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों में आए ‘गाजा तूफान’ ने भी तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई थी. तूफ़ान से राज्य में भारी नुकसान हुआ था और सरकारी आंकड़ों के अनुसार तकरीबन 46 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी थी.
गिरीश पांडेय, कृषि जागरण
Share your comments