
IMD Rain Alert: भारत में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. खासकर उत्तर-पश्चिम, पूर्वी, मध्य, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश का असर देखने को मिलेगा. कुछ राज्यों में बहुत भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में गर्म और उमस भरे मौसम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 7 दिनों के लिए देशभर के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. आइए जानें कि आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
उत्तर-पश्चिम भारत में 22 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आज से लेकर 22 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पंजाब व हरियाणा में 17, 21 और 22 जुलाई को बारिश तेज रह सकती है. राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भी आज हल्की से भारी बारिश की संभावना है. आज से लेकर 20-22 जुलाई तक उत्तराखंड, पूर्वी यूपी और हिमाचल में भी भारी से बहुत भारी बारिश संभव है.
पूर्वी और मध्य भारत के मौसम का हाल
IMD के मुताबिक, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्यप्रदेश में आज से 22 जुलाई के बीच गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी. आज बिहार में अत्यधिक भारी वर्षा का अलर्ट है, जबकि छत्तीसगढ़ और झारखंड में बहुत भारी बारिश हो सकती है. कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 20-22 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.
इन शहरों में रुक-रुक के हो ही बारिश
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 से 22 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. 21-22 जुलाई को अरुणाचल में बहुत भारी बारिश का अनुमान है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. साथ ही 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
Share your comments