Weather Update News: भारत में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बहुत ही तेजी से बदल रहा है. देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई. अनुमान है कि दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में अभी कुछ दिनों और मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट/Orange Alert जारी किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के मौसम का हाल-
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. वही, दिल्ली में कल रात के बारिश का सिलसिला जारी है. नोएडा और दिल्ली में अगले सप्ताह तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
दिल्ली में अगले 7 दिनों तक मौसम का हाल
दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में अगले 7 दिनों तक हल्की-हल्की बारिश हो सकती है. अनुमान है कि सोमवार के दिन आसमान साफ रहने की संभावना है और उस दिन दिल्लीवासियों को गर्मी का अहसास हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में इन दिनों भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
Share your comments