मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है पर मानसून है कि अभी भी पीछा नहीं छोड़ रहा है. गत दिनों भी झारखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम के मिजजाज के वजह से किसान भी परेशान है. नतीजतन रबी की प्रमुख फसलों की बुवाई में देरी हो रही है. हालांकि, कुछ किसान ऐसे है जो रबी की प्रमुख फसल की बुवाई कर चुके है. जिन किसानों ने बुवाई कर ली है उनकी फसल हल्की बारिश की कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा. आने वाले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, कोंकण व गोवा, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के दौरान होने वाली मौसमी गतिविधियों के बारे में –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पूर्वी मध्य अरब सागर के हिस्सों पर एक अच्छी तरह से चिन्हित कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. दूसरा, चिन्हित निम्न दवाब क्षेत्र आंध्र प्रदेश के तटीय भागों पर विकसित है. इस मौसम प्रणाली से होते हुए दक्षिणी महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तरी आंध्र प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा गुजर रही है. इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल से ओडिशा व बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव क्षेत्र होते हुए दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक फैल गयी है.एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य असम के हिस्सों पर मौजूद है.इसके साथ ही पाकिस्तान के मध्य हिस्सों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो रहा है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, कोंकण व गोवा, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.इसके साथ ही, केरल, आंतरिक तमिलनाडु सहित बिहार और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.जबकि, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
Share your comments