1. Home
  2. मौसम

Barish Update: छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर समेत इन जगहों पर होगी तेज़ बारिश, किसानों में खुशी का माहौल

झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उड़ीसा समेत अन्य हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. जिन जगहों पर किसानों के खेत सूखे पड़े थे उनके लिए ख़ुशी का माहौल बना हुआ है.

रुक्मणी चौरसिया
August 2022 Weather Update
August 2022 Weather Update

2022 में दक्षिण-पश्चिम मानसून के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश सहित पूर्व और उत्तर-पूर्व में मानसून कमजोर रहालेकिन मध्य भारत और दक्षिण भारत के अधिकांश राज्यों में अच्छी बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बारिश के हालात सामान्य हैं जबकि झारखंड में बारिश की कमी है. 1 जून से 11 अगस्त के बीच ओडिशा में बराबर बारिश हुई है वहीं छत्तीसगढ़ में 9 प्रतिशत अधिशेष हैलेकिन झारखंड में अब तक पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है और इसमें 44 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार 14 अगस्त को ओडिशाछत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में कुछ भारी बारिश व मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही यह भी अनुमान लगाया गया है कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आने वाले कुछ दिनों में बारिश की तीव्रता अधिक रहेगी.

हालांकि झारखंड के दक्षिणी जिलों जैसे पूर्व और पश्चिम सिंहभूमजमशेदपुरखूंटीसिमडेगागुमलारांचीलोहरदगाबोकारो और लाथेर में अच्छी बारिश हो सकती है. अगले 17 और 18 अगस्त के आसपास इन राज्यों में तीव्र वर्षा का अनुमान है.

अगर राजस्थान की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में 73 फीसदी और पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 19 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. इसी तरहपश्चिम मध्य प्रदेश में सामान्य से 26% अधिक बारिश हुई हैपूर्वी मध्य प्रदेश में 9% कम बारिश हुई है. 

इस दौरान राजस्थान के शाजापुरदेवासखंडवाखरगोनबड़वानीअलीराजपुरधारइंदौरझाबुआउज्जैनरतलामनीमच और मंदसौर जिले सहित कोटाबूंदीबारांझालावाड़भीलवाड़ाचित्तौड़गढ़प्रतापगढ़बांसवाड़ाभारी बारिश डूंगरपुरउदयपुरराजसमंदपालीसिरोहीजालोरबाड़मेरजोधपुर और जैसलमेर जिलों में बारिश की संभवाना बनी हुई है.

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम का हाल (Next 24 Hours Weather Update)

ओडिशाछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशराजस्थान और असमअरुणाचल प्रदेश और दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

जम्मू-कश्मीरहिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्लीपंजाबहरियाणाउत्तर प्रदेश के शेष हिस्सेझारखंडबिहार के कुछ हिस्सोंगुजरातकोंकण और गोवाकर्नाटकमराठवाड़ातेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

तेलंगाना के शेष हिस्सोंआंतरिक कर्नाटक के बाकी हिस्सोंपूर्वोत्तर भारत और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है.

English Summary: heavy rain in Chhattisgarh, Rajasthan, Delhi NCR, rainfall alert, weather today Published on: 14 August 2022, 09:57 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News