
पिछले कुछ दिनों से भारत के ज्यादतार राज्यों में मौसम का रुख बदला-बदला सा है. दिल्ली-NCR समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिस का सिलसिला जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. 8 जुलाई से 14 जुलाई तक पूर्व, मध्य, पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाओं की संभावना जताई गई है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है.
ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार जानते हैं कि आने वाले दिनों तक मौसम की स्थिती कैसी रहने वाली है.
14 जुलाई तक इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से लेकर पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. 9 जुलाई से 14 जुलाई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी बारिस हो सकती है. इसके अलावा, 9 जुलाई को झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल, वहीं 9, 13 और 14 जुलाई को ओडिशा में भारी वर्षा की संभावना है. गरज-चमक, बिजली गिरने और 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं.
उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम की अपडेट
IMD के अनुसार, 08-14 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, 8-10 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुफ्फराबाद, 9-11 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 12-14 जुलाई तक पश्चिमी राजस्थान में भारी वर्षा का अनुमान है. अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड में और 11-12 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इस दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, और 8, 12, 13 को सौराष्ट्र व कच्छ में भारी वर्षा की चेतावनी है. 9 जुलाई को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा संभव है. साथ ही, 9-14 जुलाई तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है. 11-14 जुलाई तक अरुणाचल प्रदेश और 8 जुलाई को त्रिपुरा में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.
Share your comments