पूरे भारत में बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते देश के कई हिस्सों में रविवार के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो महाराष्ट्र से लेकर नोर्थ ईस्ट तक भारी बारिश की आशंका जाहिर की है, जिसके चलते तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. बारिश के चलते कई जगह जलभराव की स्थिति से यातायात भी प्रभावित हो रहा है.
दिल्ली में मौसम
दिल्ली की सुबह हल्की बौछार के साथ शुरू हुई. भारत मौसम विभाग की मानें तो रविवार को राजधानी में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है और साथ ही अगले 1-2 दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी ही देखने को मिलेगी. तो वहीं दूसरी तरफ शनिवार को बारिश के चलते राजधानी में जगह–जगह जलभराव के कारण यातायात भी प्रभावित रहा, जिसके चलते लोग कई घंटों तक जाम में फंसे रहे.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
बारिश का कहर उत्तराखंड में भी जारी है. राज्य में बीते कुछ दिनों से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर तक बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ के में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यूपी- बिहार में मौसम
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 49 जिलों में 12 अक्तूबर तक भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. जबकि बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशिय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जाहिर की गई है. इसके अलावा आने वाले 3 दिन राज्य के लिए भारी हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Today’s Weather: भारी बारिश से सड़कें नदी में तब्दील, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
इन राज्यों में है भारी बारिश का अलर्ट
बीते कुछ दिनों से देश के कई इलाकों में मानसूनी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानि रविवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल व राजस्थान समेत नोर्थ ईस्ट के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है.
Share your comments