Weather Forecast: देश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. देखा जाए तो दिल्ली के आस-पास के इलाकों में सप्ताह की शुरुआत से ही भारी बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगले 7 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश , राजस्थान और जम्मू संभाग में छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है.
ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं कि आज कहां-कहां होगी भारी बारिश और किन राज्यों में बारिश का अलर्ट/Rain Alert जारी किया गया है.
अगले 7 दिनों तक बारिश की चेतावनी
IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. साथ ही 25 अगस्त तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 28 अगस्त तक जम्मू के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 7 दिनों के दौरान असम , मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 2 दिनों तक बारिश होने का अनुमान जारी किया है. साथ ही इसके आस-पास के इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. वही, दिल्ली में आज के तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान केरल और लक्षद्वीप द्वीपसमूह में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच सकती हैं. इन हवाओं का असर अन्य राज्यों पर भी साफ देखने को मिल सकता है.
Share your comments