
Weather Update: आज सुबह से ही दिल्ली समेत कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक भारी बारिश हो सकती है. IMD ने 28 जुलाई तक उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट/ Latest Weather Updates के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
28 जुलाई तक इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, केरल, माहे, कर्नाटक और तमिलनाडु में 23 से 28 जुलाई के बीच कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. तेलंगाना में 23 जुलाई को और केरल में 25 से 27 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 23 से 26 जुलाई तक तेज बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों में क्षेत्र में 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं. पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.
पूर्व और मध्य भारत में मौसम का हाल
मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 24 से 28 जुलाई तक तेज बारिश का अनुमान है. 26 से 28 जुलाई के बीच पश्चिम मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है. बिहार में 24 और 25 जुलाई को बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
उत्तर-पश्चिम भारत के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में 23 से 28 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 25 से 28 जुलाई के बीच तेज बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों में पूरे क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में 23 से 28 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.
Share your comments