मौसम में अब गर्मी का सख्त तेवर देखने को मिलने लगा है. यही वजह है कि देश के ज्यादातर राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू यानी हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गाइडलाइंस जारी की है. हालांकि इस बीच कई राज्यों में बारिश की संभावना भी है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आपके राज्य में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
दिल्ली ने स्कूलों को जारी की गाइडलाइंस
दिल्ली में लगातार तापमान बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में यहां का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं इसके बाद 18 अप्रैल तक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा कई राज्यों में हीट वेव की स्थिति की भविष्यवाणी के बाद, दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए एक सलाह जारी की है. दिशा-निर्देशों में दिल्ली सरकार ने कहा कि शिक्षा निदेशालय के तहत मान्यता प्राप्त दिल्ली के सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि दोपहर की शिफ्ट के दौरान असेंबली ना हो. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कहा है कि सभी स्कूलों को छात्रों को पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. इसके साथ ही कक्षाओं के दौरान छात्रों को वाटर ब्रेक दिया जाना चाहिए.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कई राज्यों में लू की स्थिति की भविष्यवाणी की थी और कहा था कि अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिल सकती है. आईएमडी ने देश के कुछ राज्यों में आज गुरुवार, 13 अप्रैल से लू चलने की भी संभावना जताई है. ओडिशा में 13 से 15 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है. ओडिशा सरकार ने तो "तीव्र गर्मी की स्थिति" के मद्देनजर 16 अप्रैल तक स्कूलों को बंद करने की भी घोषणा की है. इसके अलावा 12 से 16 अप्रैल तक गंगीय पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कुछ हिस्सों में लू को लेकर अलर्ट जारी, जानें आज कहां होगी बारिश
इन राज्यों में होगी बारिश
इस बीच मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग राज्यों में छिटपुट बारिश और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है. आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार व्यक्त किए हैं.
Share your comments