मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. अगर उत्तर भारत के राज्यों जैसे राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब की बात करें, तो वहां सुबह-शाम हल्की ठंड का असर है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्के कोहरे के साथ शीतलहर चल रही है. इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में हल्की से माध्यम बारिश हो रही है, तो कहीं बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. तो वहीँ अगर बात करें, पहाड़ी इलाकों की तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम व भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा विभाग पूर्वी राजस्थान में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं यूपी के कुछ इलाकों में ओले गिर सकते हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ गया है.
-
बिहार के उत्तरपूर्वी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
-
एक ट्रफ रेखा इस सर्कुलेशन से बिहार पर होते हुए छत्तीसगढ़ और तेलंगाना होते हुए उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है.
-
एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र श्रीलंका के दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों और आंतरिक ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े.
-
सिक्किम और असम में हल्की बारिश हुई.
-
उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और शेष पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
-
उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
Share your comments