देश में कहीं सावन की रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना है, तो कहीं झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश का यह दौर तीन से चार दिनों तक बना रहने वाला है.
ये ही नहीं मौसम विभाग की मानें, तो भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना है. तो आइए ऐसे में जानते हैं आपके राज्य में आज का मौसम का हाल...
दिल्ली के मौसम का मिजाज (Delhi weather pattern)
मई-जून के महीने में भीषण गर्मी की मार झेलने वाले दिल्ली के लोगों के लिए मानसून की बारिश से राहत मिल रही है. आज सुबह से ही दिल्ली -NCR में मौसम सुहावना है. मौसम का यह हाल पिछले कुछ दिनों से लगातार बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है और साथ ही कई इलाकों में बारिश की बूंदाबांदी भी हो सकती है. IMD का यह भी कहना है कि दिल्ली में इस पूरे सप्ताह हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहेंगे.
राजस्थान में बारिश से तबाही
मानसून की बारिश होने से देश के किसानों के चेहरों पर खुशी का माहौल है, तो कहीं बारिश के चलते नुकसान होने से लोगों के बीच उदासी का माहौल भी दिखाई दे रहा है. बता दें कि राजस्थान में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश होने के कारण कई स्थानों पर तबाही का मंजर देखने के मिला है. जोधपुर में सड़कें की जगह नदीयों ने रूप ले लिया है. पानी का बहाव तेज होने के कारण लोगों को जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. कई जहां पर तो तेज हवा व बारिश के कारण पेड़ गिर गए हैं. सोशल मीडिया पर जोधपुर में भारी बारिश के ऐसे कई वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें तबाही का मंजर साफ देखने को मिल रहा है.
Due to lack of drainage facility inside the City Everywhere is water and people are facing problems. @JdaJodhpur #jodhpur pic.twitter.com/M9zQEbhsdZ
— ANSHUMAN SINGH (@Anshusingh1503) July 26, 2022
हिमाचल में येलो अलर्ट जारी
हिमाचल में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते वह लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर आने वाले 4 दिनों तक हिमाचल के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में 29 जुलाई तक बारिश होने की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें : कहीं फटा बादल, कहीं भारी बारिश, जानें यूपी-दिल्ली-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
देश के इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में गुजरात, कोंकण, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय हिस्सों में, तेलंगाना और अन्य कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 28 जुलाई 2022 तक ओडिशा, झारखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी, तमिलनाडु में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
Share your comments