IMD Weather Forecast Today: भारत के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर अभी भी जारी है. देखा जाए तो देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में इन दिनों दिन के समय लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. क्योंकि कि दिल्ली में दिन के समय तेज गर्म हवाएं व लू चल रही है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है.
अनुमान है कि जल्द ही दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. ऐसे में यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल/ Aaj ke mausam ka hal
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ मानसून की बारिश हो सकती है, जिसके चलते बढ़ते तापमान में थोड़ी कमी हो सकती है. IMD की ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
अगले 4 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ मानसून दस्तक दे सकता है. अगले 5 दिनों के दौरान गोवा महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में IMD ने बारिश होने की चेतावनी जारी की है. साथ ही इन इलाकों में तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना जताई गई है.
अगले 5 दिनों तक लू की चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, 16 जून तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. IMD की चेतावनी के मुताबिक, इन दिनों पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में गंगा के तटवर्ती इलाकों और अन्य कई राज्यों में 15 जून, 2024 तक लू की स्थिति बने रहने की संभावना है.
वही, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ इलाकों में लू की स्थिति बनी हुई है. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग और ओडिशा में भी आज भीषण लू चलने की संभावना है.
Share your comments