मानसून अब अलविदा कहने के लिए तैयार है, लेकिन अलविदा कहता मानसून कई राज्यों में आफत की बारिश लेकर जाता नजर आयेगा. मौसम विभाग ने अभी भी अगले 48 घंटे के लिए कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है. तो चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे तेज बादल
सबसे पहले बात देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की करें, तो दिल्ली में बीते दिन अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया, जिसके बाद से दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्लीवासियों को बुधवार को तेज बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज गुरुवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है.
इन राज्यों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी
राजस्थान के कई इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने यहां के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
मध्य प्रदेश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश अगले 48 घंटे यानी 15 से 17 सितंबर तक भारी से भी बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही अलविदा कहता मानसून उत्तर प्रदेश में भी झूमझूम कर बरसेगा. बीते दिन राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेशभर में अच्छी बारिश देखने को मिली, वहीं, आज गुरुवार की सुबह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश देखने को मिल रही है.
इन राज्यों के अलावा मौसम विभाग की मानें, तो इसी तरह का मौसम बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी देखने को मिलेगा. यहां भी अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है.
Share your comments