अप्रैल माह आधा समाप्त हो चुका है लेकिन अभी भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहें है. जिसके चलते अब गर्मी ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए है. मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर भारत के मौसम में कम हलचल देखने को मिलेगी लेकिन 17 अप्रैल के बाद से एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) फिर से उत्तर भारत का रुख कर सकता है. अगर बात करें, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड कि तो वहां बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद बन रही है. जिस वजह से कई जगहों पर हल्की बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बौछारें या फिर ओले गिरने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ धूल भरी आंधी चलने के आसार है. तो ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते आने वाले 24 घंटों के दौरान देश के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ इस समय जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है. इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान पर है. जहां से एक ट्रफ रेखा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक बनी हुई है. बंग्लादेश के पूर्वी भागों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पहले की तरह ही बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर केरल के तटों के पास बना हुआ है. दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र से पूर्वी मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के पूर्वी हिस्से में गरज के साथ व्यापक बारिश हुई. केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम प्री-मॉनसून वर्षा रिकॉर्ड की गई. उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हुई. गुजरात के कई हिस्सों और विदर्भ में कुछ स्थानों पर लू का प्रकोप देखने को मिला.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. इन भागों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बौछारें या ओले गिरने की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, और मेघालय में भी बारिश तेज़ हो जाएगी.
इन भागों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बौछारें गिर सकती हैं. शेष पूर्वोत्तर राज्यों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं. अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात में हीटवेव की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है.
Share your comments