Delhi weather updates: देश के उत्तरी राज्यों में गर्मी का प्रकोप छाया हुआ है. वहीं बात करें पश्चिमी तटीय राज्यों की तो वहां मानसून की हवाओं के कारण यहां के काफी हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है. जिस कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है. आइये जानते हैं मौसम विभाग के अनुसार किन राज्यों में बढ़ रही गर्मी और किन जगहों पर हो रही बारिश.
दिल्ली के मौसम का हाल
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का तापमान बढ़ गया है. लोगों को काफी ज्यादा भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 से 6 दिनों में दिल्ली में और ज्यादा गर्मी पड़ने के आसार हैं और बारिश की कोई भी संभावना नही है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 37 डिग्री तक रहने की संभावना है. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है.
मानसून की रुझान
हिमालय की ओर बह रही मानसून की हवाएं तलहटी के करीब पहुंच गई है. चक्रवाती हवाएं पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास बह रही हैं, अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का दबाव बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: भारत में अगले 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट, दिल्ली में गर्मी का कहर जारी
अगले कुछ 48 घंटों में यहां के क्षेत्र में कम दबाव विकसित होने की संभावना है. वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़ में चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है. इसके चलते उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ आंतरिक जिलों और तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई है.
Share your comments