Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी हैं. इससे दिल्लीवासियों को गर्मी झेलनी पड़ रही है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली का मौसम अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा. वहीं भारत के कई राज्यों में मॉनसून लौट रहा है और भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली में मौसम (Delhi Weather Update)
IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान खुला रहेगा. तापमान में वृद्धि होने से उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है. वहीं अभी कुछ दिनों तक दिल्ली वासियों को गर्मी झेलनी पड़ेगी, क्योंकि अभी बारिश को लेकर कोई संभावना हैं.
उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand Weather Update)
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में भी कई जिलों में आसमान साफ रहेगा. वहीं कही-कहीं पर बूंदाबांदी की संभावना है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने की आशंका है.
यूपी में मौसम (UP Weather Update)
उत्तर प्रदेश में लगातार तापमान बढ़ रहा है, जिससे शहरवासियों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं. IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है जिससे लोगों को राहत मिल सकती है. वहीं अधिकतर इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में मौसम (Himachal Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में मॉनसून लौट आया है. भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं प्रदेश के सात जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में गर्मी का सितम जारी, इन राज्यों का जानें मौसम का हाल
ओडिशा में मौसम(Odisha Weather)
4 से 7 सितंबर के बीच पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और ओडिशा में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं आंधी और बिजली भी गिर सकती है.
एमपी और छत्तीसगढ़ में मौसम(MP and Chhatishgarh Weather)
IMD के मुताबिक, पश्चिम-पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की भी संभावना है.
महाराष्ट्र में मौसम(Maharashtra Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से सात सितंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र,गोवा, कोंकण और मराठवाड़ा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी.
पूर्वोत्तर भारत में मौसम
मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, असम में भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है.
Share your comments