Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज भी आसमान साफ रहेगा. जिससे तेज धूप होने के कारण गर्मी से लोग परेशान हो सकते है. IMD के मुताबिक, अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही है. वहीं सिंतबर के पहले वीक तक आसमान साफ रहने की संभावना है. इस कारण वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है. जिस कारण उमस भरी गर्मी रहेगी.
नहीं लौटा मॉनसून
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज से 24 से 34 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. माना जा रहा है कि अगले सप्ताह आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. लोगों को उम्मीद है कि दिल्ली में मॉनसून एक बार फिर लौटेगा. लेकिन लगातार तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में अगले दो दिन जारी रहेगा गर्मी का कहर, अन्य कुछ राज्यों में होगी भारी बारिश
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है. दिल्ली का एक्यूआई 154, गुरुग्राम का 178 और नोएडा का 144 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में है. वहीं अब तक एनसीआर में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 224 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में हैं. दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 358 रहा जो बहुत खराब श्रेणी में है.
Share your comments