Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अगस्त महीने की गर्मी ने शहरवासियों को खूब परेशान किया था. वहीं सिंतबर महीने के शुरूआती दिनों में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा है. लेकिन दूसरे हफ्ते में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. बारिश के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. इन दिनों तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक बूंदाबांदी की संभावना है.
यूपी का मौसम (UP Weather Update)
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई हैं. लगातार बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश को लेकर सिलसिला अभी जारी रहेगा.
बिहार का मौसम (Bihar Weather Update)
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बीते दो दिनों से उमस बढ़ रही है. वहीं उत्तर बिहार में झमाझम बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तर क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना है.
झारखंड का मौसम (Jharkhand Weather Update)
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने से राज्य में तेज बारिश होगी. बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा. बीते दो दिनों से रांची समेत अन्य जिलों में गर्मी है. माना जा रहा है कि कुछ जिलों में वज्रपात की आशंका है.
मध्य प्रदेश का मौसम (MP Weather Update)
मध्यप्रदेश में चक्रवाती हवाओं के कारण फिलहाल दो दिन और बारिश रहेगी. प्रदेश का 14 सितंबर से मौसम बदलेगा और तेज बारिश की संभावना हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें अपने शहर का हाल
छत्तीसगढ़ में मौसम (chhattisgarh Weather Update)
छत्तीसगढ़ में बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी और इसका असर आपको कई जिलों में देखने को मिलेगा. वहीं बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Share your comments