मार्च का महीना शुरु होते ही देशभर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. मार्च के महीने की शुरुआत ही दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और बूंदाबांदी से हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार,आने वाले चार से पांच दिनों के बीच भी मौसम का रुख ऐसा ही बने रहने की संभावनाएं हैं.
मार्च के महीने से ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. शुरुआती दिनों में सुबह और शाम के वक्त मौसम में हल्की ठंडक बनी हुई है, जिससे बढ़ता तापमान परेशान नहीं कर रहा है. हालांकि, दिन ढलने के साथ ही कड़ी धूप में बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.
तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों के दौरान हवाओं की रफ्तार काफी तेज रहने वाली है. इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक रह सकती हैं. हवा की दिशा उत्तरी-पश्चिमी रहने की संभावना है.
होली में मौसम का मिजाज
होली के त्योहार में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में इस बीच सवाल है कि आखिरकार होली में मौसम कैसा रहेगा. क्या उस दिन बारिश होगी या फिर गर्मी से लोग परेशान होंगे? मौसम विभाग ने मार्च महीने के शुरुआत होते ही देश के कई राज्यों में गर्मी का अलर्ट जारी किया है. होली तक प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिलती रहेगी लेकिन होली के ठीक बाद मौसम में गर्माहट बढ़ जायेगी और न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ 4 मार्च तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है, जिससे कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः होली के दिन मौसम भी बदलेगा अपना रंग, अभी से हो जाएं तैयार
दिल्ली की हवा
दिल्ली एनसीआर में आज शुक्रवार को प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई. दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर शहरों में हवा की गुणवत्ता ''खराब'' श्रेणी में रहेगी. सफर इंडिया के अनुसार हवा की गति बढ़ने के कारण प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार आ सकता है.
Share your comments