1. Home
  2. मौसम

Delhi-NCR में फिर गिरा पारा, सर्द हवाओं से बढ़ाने लगी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर कम होने लगा है, जबकि दिन में धूप से गर्माहट महसूस हो रही है. तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि जारी है. वहीं, CPCB का सिस्टम तीसरी बार ठप होने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़े जारी नहीं हो सके.

मोहित नागर
Air Quality Index Delhi
Delhi-NCR में फिर गिरा पारा, सर्द हवाओं से बढ़ाने लगी ठंड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलने लगा है, और अब ठिठुरन भरी ठंड लौटने के आसार नहीं हैं. सुबह-शाम हल्की ठंड बनी रहेगी, जबकि दिन में धूप से गर्माहट का अहसास होगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी रहेगी. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) का सिस्टम तीसरी बार ठप हो गया, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़े जारी नहीं हो सके. राजधानी में मौसम बदल रहा है, लेकिन प्रदूषण की चुनौती अब भी बनी हुई है.

तापमान में बढ़ोतरी के संकेत

गुरुवार को राजधानी का मौसम शुष्क बना रहा. दिनभर साफ आसमान के बीच खिली धूप ने हल्की गर्मी का अहसास कराया. मौसम विभाग के अनुसार:

  • अधिकतम तापमान: 23.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 0.3 डिग्री अधिक)
  • न्यूनतम तापमान: 8.2 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.2 डिग्री कम)
  • हवा में नमी का स्तर: 95% से 23% तक

तेज हवाओं संग साफ रहेगा आसमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को सुबह हल्का कोहरा रहने की संभावना थी, लेकिन कोहरा नहीं देखा गया. दिनभर आसमान साफ रहने के साथ 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

  • अनुमानित अधिकतम तापमान: 24 डिग्री सेल्सियस
  • अनुमानित न्यूनतम तापमान: 8 डिग्री सेल्सियस

एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम फिर हुआ ठप

दिल्ली की हवा पर नजर रखने वाला केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) का सिस्टम एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हो गया. यह तीसरी बार है जब सिस्टम फेल हुआ, जिससे गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़े नहीं मिल सके.

English Summary: Delhi ncr weather update temperature rise cpcb system down Published on: 07 February 2025, 10:55 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News