![IMD Delhi Weather Forecast](https://kjhindi.gumlet.io/media/90879/imd-delhi-weather-forecast-1.jpg)
Today Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में गर्म दिनों के चलते लोगों को लगने लगा था कि राजधानी में ठंड का अंत हो गया है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में फिर एक बार लोगों को ठंड का अहसास हो सकता है. आईएमडी के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है, जिसके बाद तापमान में गिरावट आने से फिर एक बार दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है.
हल्की बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली और NCR के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. सोमवार को सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला, जिससे न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम?
- 4 और 5 फरवरी (मंगलवार और बुधवार) – हल्की बारिश के साथ गरज और चमक की संभावना.
- 6 फरवरी (गुरुवार) – आसमान साफ रहेगा, बारिश की संभावना नहीं.
- 7 फरवरी (शुक्रवार) – बादलों की हल्की आवाजाही जारी रहेगी.
- 8 और 9 फरवरी (शनिवार और रविवार) – बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी.
तापमान में गिरावट और ठंडक में वृद्धि
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे ठंडक में हल्की वृद्धि हो सकती है. मौसम में होने वाले इस बदलाव से दिल्ली और NCR के लोगों को सुबह और रात के समय ठंडक महसूस हो सकती है.
Share your comments