उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों अभी भी शीतलहर का कहर जारी है. देखा जाए तो मौसम में लगातार सर्द बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम, बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है. इसके अलावा अगले 2-3 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में शीतलहर और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
वहीं, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, दक्षिण के कई हिस्सों में 6-10°C बने रहने की संभावना है. ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानते हैं-
अगले 5 दिनों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान एवं चेतावनियां:
मौसम विभाग के मुताबिक, दो कमज़ोर पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से, पश्चिमी भागों में हल्की छिटपुट वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन, मराठवाड़ा और चक्रवाती सर्कुलेशन के कारण देश के निचले स्तर पर हल्की वर्षा की संभावना हो सकती है. अगले 2-3 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश होने के आसार है.
घने कोहरे की चेतावनी:
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जनवरी, 2024 तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. 25 जनवरी की सुबह तक बिहार समेत अन्य कई राज्यों में अगले 3 दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहेगा. इस दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय तथा मिजोरम और त्रिपुरा में भी घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पंजाब, हरियाणा, प्रदेश उत्तर के कई हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: जारी रहेगा घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, जानें मौसम का ताजा हाल
शीतलहर की चेतावनी:
पूर्वी भारत: अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.
उत्तर पश्चिम भारत: अगले दो महीनों के दौरान कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है.
आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम में अलग-अलग स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना है.
Share your comments