Cyclonic Storm Fengal: बीते कुछ दिनों से भारत के विभिन्न राज्यों में ठंड का कहर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में देश के कुछ राज्यों में चक्रवात तूफान भी अपना असर दिखा रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में ‘चक्रवात तूफान फेंगल’ के चलते भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज ‘चक्रवात तूफान फेंगल’ की स्थिति को लेकर तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है.
वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड के 12 जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. ऐसे में आइए इस चक्रवात तूफान से जुड़ी ताजा अपडेट यहां जानते हैं...
तूफानी चक्रवात का असर
इन दिनों बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम एरिया से उठ रहे ‘तूफानी चक्रवात’ का असर अब झारखंड के साथ-साथ बिहार और उड़ीसा समेत अन्यों राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. IMD के रिपोर्ट के मुताबिक, अब चक्रवात का असर पहले से कम हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पहले तूफान का असर 65 km प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था, लेकिन इस समय तूफान की रफ्तार कम होकर 45 से 55 km प्रति घंटा हो गई है.
अगले 3 दिनों तक यहां छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, जमशेदपुर में ‘चक्रवात तूफान फेंगल’ का असर आज देखने को मिल सकता है. अगले 3 दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. अनुमान है कि दिसंबर महीने में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठड़ बढ़ने की संभावना ज्यादा है. जमशेदपुर के शहरों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सुबह शाम कोहरा व धुंध भी देखने को मिल रहा है.
इन राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, कटक, पुरी, गंजाम, गजपति, कोरापुट, मलकानगिरी और रायगढ़ के जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. साथ ही बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गजपति और गंजाम में भारी बारिश के होने का अलर्ट जारी किया है.
लेखक : नित्या दुबे
Share your comments