देशभर में ठंडी हवाओं के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देखा जाए तो दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का कहर भयानक स्थिति पर बना हुआ है. तो आइए आज के मौसम अपडेट के बारे में जानते हैं.
पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है. कई राज्यों में तो मौसम का हाल यह है कि पारा लगातार माइनस पर पहुंच रहा है. देखा जाए तो ग्रामीण इलाकों में फसलों पर ओस की बूंदें बर्फ बनती जा रही हैं. इस कड़ाके की ठंड में किसानों को बहुत की दिक्कत हो रही है.
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. इसी के कारण दिल्ली में न्यूनतम तापमान सुबह के समय 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. गिरते तापमान का सिलसिला आने वाले कुछ दिनों तक रहने की संभावना है.
कोल्ड डे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और अन्य कई शहरों में घना कोहरा और कोल्ड डे को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. ताकि यहां के लोग मौसम की मार से अपने आप को सुरक्षित रख सके.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सर्दी की मार, लोग बेहाल, तापमान लुढ़का 2 डिग्री से नीचे, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
बदलते मौसम के चलते राजस्थान के कई इलाकों में आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा IMD ने 8 जनवरी 2023 तक शीतलहर व घना कोहरा से राहत के आसार होने की संभावना नहीं है.
Share your comments