दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत कड़ाके की ठंड दस्तक दे चुकी है. सुबह शाम शीतलहर का प्रकोप जारी है, ऐसे में लोगों की आवाजाही व यातायात पर भी प्रभाव पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो हिमालय से आ रही सर्द हवाओं का दौर आने वाले 2 दिनों तक यूं ही बना रहेगा.
दिल्ली में मौसम की तीहरी मार
राजधानी दिल्ली में मौसम की तीहरी मार देखने को मिल रही है. दिल्लीवासी पहले बढ़ते प्रदूषण से परेशान तो थे ही और अब शीतलहर व कोहरे ने परेशानियां और बढ़ा दी हैं. दिल्ली में बीती रात न्यूनतम तामपाम 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप 2 दिनों तक चलेगा. घने कोहरे के चलते दिल्ली के पालम में सुबह दृश्यता 100 मीटर ही थी, जिससे सड़क दुर्घटना की अपार संभावना बढ़ रही हैं. तो वहीं राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी 342 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है.
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी
पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे पर्यटक क्रिसमस के अवसर पर जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिससे कई जिलों में 29 दिसंबर तक बारिश व बर्फबारी की संभावना जारी है. यदि आने वाले दिनों में बर्फाबारी का दौर यूं ही बना रहेगा तो मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी. साथ मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमौली व उत्तरकाशी जिलों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जाहिर की गई है.
इन राज्यों में जारी शीतलहर
आने वाले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है. इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 27 दिसंबर तक शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी.
बाकी राज्यों में मौसम का हाल
-
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
-
अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड और सिक्किम में छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
-
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हिमपात की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Christmas Weather Update: क्रिसमस के बाद इन राज्यों में होगा मौसम परिवर्तन, पढ़ें अपने शहर का मौसम हाल
-
सुबह और रात के समय पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, दिल्ली और चंडीगढ़ में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा.
-
देश के बाकी हिस्सों में शुष्क मौसम की बहुत संभावना है.
ऐसी लगातार ठंड के बीच सुरक्षित रहने के लिए एहतियाती बरतने की आवश्यकता है. जिसके लिए आप घर से निकलने से पहले खुद को गर्म कपड़ों से ढक लें और विटामिन सी से भरपूर आहार का ही सेवन करें. इसके अवाला कोरोना के खतरे को देखते हुए घर से मास्क पहनकर ही निकले व गर्म पानी व गर्म तरल पदार्थ का सेवन करें
Share your comments