मौसम विभाग ने मई के पहले सप्ताह में देश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान दिल्ली, पश्चिमी यूपी, राजस्थान व हरियाणा में आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव की वजह से ऐसा हो रहा है. इसके अलावा, इधर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना के अलावा झारखंड समेत पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश बढ़ सकती है.
वहीं, बिहार में अगले तीन चार दिनों तक आंधी पानी के आसार हैं. एक मई को सूबे के 23 जिलों के लिए आंधी पानी और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. तीन मई और चार मई को इसकी तीव्रता बढ़ने के आसार हैं. राज्य के अधिकतर भाग में धूल भरी आंधी की स्थिति बन सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, यह पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. गुजरात के कच्छ क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण मध्य प्रदेश के ऊपर है, और इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा पूर्वी बिहार तक जा रही है. दक्षिण तमिलनाडु में एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. दक्षिण मध्य प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक एक निम्न दबाव के रेखा महाराष्ट्र और आंतरिक कर्नाटका होते हुए जा रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ आंधी और देखो की गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 12 स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी हिमालय, उत्तर पूर्व भारत, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार, उड़ीसा, तेलंगाना, मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. गुजरात और छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.
Share your comments