मौसम विभाग के मुताबिक, आज देशभर में मौसम साफ बना रहेगा. उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश, पूरे पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों जैसे- तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और केरल में बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने की संभावना बनी हुई है.
ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के दौरान देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, कहां दर्ज होगा कितना तापमान.....
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर आगे बढ़ रहा है. एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के उत्तर में स्थित है. यह 20 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देगा. इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के मध्य भागों में बना हुआ है. एक और चक्रवात हवाओं का क्षेत्र बिहार के पूर्वी भागों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के निकटवर्ती भागों में है. एक निम्न दबाव की रेखा इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से दक्षिण ओडिशा तट तक जा रही है.
एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन विदर्भ और आसपास के क्षेत्र मैं बना हुआ है और इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन से तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों तक एक निम्न दबाव की रेखा मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक से होती हुई जा रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, अरुणाचल प्रदेश, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, आंतरिक तमिलनाडु और कर्नाटक के दक्षिण तट पर कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments