देशभर में इस साल मानसून संबंधी गतिविधियां बेहद कमजोर नजर आई हैं. वहीं अब मानसून विदा लेने के लिए तैयार है. हालांकि विदा लेता मानसून एक बार फिर देश के कई हिस्सों में आफत बनकर बरस सकता है. इसको लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं पूरे देश के मौसम का हाल-
जानें, दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बीते देर रात मौसम ने अचानक करवट ली और कई जगहों पर झमाझम बारिश देखने को मिली. इसके बाद शहर वालों को उमस और चिलचिलाती गर्म से थोड़ी राहत जरूर मिली है. मौसम विभाग ने आज यानी 13 सितंबर से यहां बारिश की संभावना व्यक्त की है. हालांकि मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर सिर्फ 14 और 15 सितंबर के लिए ही येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिन सोमवार को बारिश देखने को मिली, लेकिन राज्य के ज्यादातर जिले बारिश से नदारद रहें. इस बीच मौसम विभाग ने आज मंगलवार को राज्य के 33 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
इन छह राज्यों में आफत बनकर बरसेंगे बादल
जहां कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना हो रहा है तो वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां बारिश आफत का संकेत लेकर आ रही है. जी हां, मौसम विभाग ने छह राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी और तेज बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है. ये छह राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश हैं.
ये भी पढ़ें: गुजरात के किसानों के लिए मौसम विभाग की विशेष सलाह, मछुआरों को दी चेतावनी
मौसम विभाग की मानें, तो 17 और 18 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की आशंका बन रही है, इसलिए ओडिशा में अधिक बारिश की संभावना है.
यही वजह है कि ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड पर कर दिया है. यही नहीं मौसम विभाग ने मछुआरों को भी समुद्री तटों पर न जानें की सलाह दी है. दक्षिण भारत के राज्य केरल के 9 जिलों में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments