बीते कुछ दिनों से भारत के विभिन्न राज्यों में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR समेत अन्य कई राज्यों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. ताकि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से पहले अपने शहर के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में जान सके. IMD के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और NCR में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही यह भी अनुमान है कि इन इलाकों में हवा के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में 15 अप्रैल, 2024 तक बारिश के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की चेतावनी है. ऐसे में आइए देशभर के अन्य राज्यों के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. इसके बारे में जानते हैं...
दिल्ली में अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 15 अप्रैल के दिन बादल छाए रह सकते हैं और 16 और 18 अप्रैल के दिन बारिश/बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, देखा जाए तो बीते कल यानी की शुक्रवार के दिन दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री और अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में 20 अप्रैल, 2024 तक मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. यह भी अनुमान है कि आज और आने वाले कल हिमपात और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. वही, जम्मू की बात करें, तो दोपहर के बाद जम्मू के ज्यादातर इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा 15 से 20 अप्रैल, 2024 के दौरान जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी भी पड़ सकती है.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आने वाले तीन से चार दिन के दौरान पर्वतीय इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और अल्मोड़ा जनपदों में बारिश के साथ हवाएं चलने की संभावना है. इसके लेकर IMD ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है. अनुमान है कि उत्तराखंड के कई इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: अगले 48 घंटे किसानों के लिए भारी, कई राज्यों में तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट!
हिमाचल में ओलावृष्टि का अलर्ट
IMD ने हिमाचल में आने वाले कुछ दिनों तक ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी कुल्लू में अगले 5 दिनों तक 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और साथ ही इस दौरान ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, IMD ने हिमाचल के सोलन, सिरमौर को छोड़कर बाकी अन्य इलाकों में येलो अलर्ट जारी है.
Share your comments