उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से सर्दी का कहर लगातार बढ़ रहा है. आलम ऐसा है कि देशभर के कई राज्यों में शीतलहर अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है. दिल्ली और इसके आस-पास के कई राज्यों में सुन्न कर देने वाली सर्दी पड़ रही है साथ ही सुबह और शाम के समय घने कोहरा भी छा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि 13 जनवरी, 2024 के दिन दिल्ली में अबतक का सबसे ठंडा दिन रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8-10°C के बीच रह सकता है.
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी में उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश रुकने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. ऐसे में आइए देशभर में आज के मौसम के बारे में जानते हैं-
घने कोहरे और ठंड की चेतावनी:
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए 17 जनवरी तक घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा 15 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा.
मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में 15 जनवरी, 2024 तक घने कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. बिहार के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति होने की संभावना है.
शीतलहर की चेतावनी:
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. 15 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति की संभावना है. आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में आज शीतलहर चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सर्दी ने तोड़ा पांच साल का रिकॉर्ड, न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री पहुंचा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
बारिश की चेतावनी:
IMD की वेदर रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी में उत्तर-पूर्वी मॉनसून की बारिश रुकने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही है. इसके अलावा 16 और 17 जनवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और 18 जनवरी को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है.
Share your comments