Weather Update: देशभर में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. देखा जाए तो भारत के ज्यादातर हल्की बारिश का भी सिलसिला जारी है, जिसके चलते ठंड में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, दक्षिण भारत में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है. वहीं, IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे में केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप और अन्य कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 8 नवंबर 2023 तक भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज देशभर में मौसम की स्थिति कैसे रहने वाली है.
अगले पांच दिनों तक मौसम की स्थिति
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप और ओडिशा में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दक्षिणी छत्तीसगढ़, गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश होने की संभावना है. 07 नवंबर, 2023 तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. 05-08 नवंबर के दौरान कर्नाटक, नाडु, पुडुचेरी, केरल-माहे और कराईकल; रायलसीमा और दक्षिण भारत में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में 07-09 नवंबर को भारी बारिश के साथ हल्की बर्फबारी पड़ने की संभावना भी है. देखा जाए तो देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: जानें दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों का मौसम
दिल्ली में प्रदूषण का कहर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस समय दिल्ली में एक्यूआई लेवल काफी गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जिसका असर दिल्लीवासियों पर साफ देखा जा सकते हैं. जैसे कि आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी आदि कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अनुमान है कि दिल्ली को जल्द ही प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना है.
Share your comments