भारत के लगभग सभी राज्यों में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अगर दिल्ली, एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश की बात करें, तो इन राज्यों में गर्मी का प्रकोप मार्च से जारी हो गया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि इस महीने के अंत तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है. इससे ना केवल आम आदमी को समस्या होगी, बल्कि इसका सबसे ज्यादा असर हमारे देश के किसान भाईयों पर पड़ सकता है, क्योंकि हम सभी जानते हैं उन्होंने अपने खेतों में भिन्न-भिन्न फसलों की बुवाई कर रखी है.
28 मार्च तक 41 डिग्री सेल्सियस तापमान होने का अनुमान (By March 28, the temperature is expected to be 41 degree Celsius)
मौसम विभाग ने अनुसार लगाया है कि 28 मार्च तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वैस भी तापमान लगातार सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है और बारिश की कोई भी संभावना नहीं दिख रही है. फिलहाल, यूपी में मौसम साफ रहेगा. आने वाले दिनों में बदलाव का अनुमान नहीं है. इतना ही नहीं, यूपी में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है.
तो आइए अब जानते हैं कि यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ (Lucknow)
आज अधिकतम तापमान 39 रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शहर में मौसम साफ रहेगा और वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 130 दर्ज किया गया है.
वाराणसी (Varanasi)
अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. मगर कल आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 है.
प्रयागराज (Prayagraj)
अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, तो वहीं आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 135 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर (Kanpur)
अधिकतम तापमान 38 रहेगा और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होगा. इसके अलावा मौसम साफ रहेगा, तो वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 143 है.
गोरखपुर (Gorakhpur)
अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं, मौसम साफ रहने के साथ-साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 83 दर्ज किया गया है.
अयोध्या (Ayodhya)
अधिकतम तापमान 39.3 रहने का अनुमान लगाया गया है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इस शहर का मौसम भी साफ रहेगा. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक 106 दर्ज किया गया है.
ये खबर भी पढ़िए: मौसम की जानकारी: इन राज्यों में होगा चिलचिलाती गर्मी का एहसास, जानिए अपने शहर के मौसम का तापमान
आगरा (Agra)
अधिकतम तापमान 38 रह सकता है, लेकिन न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रह सकता है और वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 129 दर्ज किया गया है.
मेरठ (Meerut)
अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. शहर में मौसम साफ रहेगा, साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 216 दर्ज किया गया है.
Share your comments