हर किसी का कुछ ना कुछ शौक तो जरूर होता है. लेकिन कुछ लोग अपने शौक को पर्याप्त साधन ना मिलने के कारण मार देते है. लेकिन आज हम आपको ऐसी एक कहानी के बारे में बताएंगे. जिन्होंने अपनी मेहनत (Successful Woman) के बल पर कम जगह में सब्जियां उगाने के अपने शौक को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन तरीका खोजा है.
जी हां आज हम आपको बिहार के छपरा जिले की रहने वाली सुनीता प्रसाद के PVC पाइपों में सब्जियों को उगाने (Vegetable Farming) के तरीके के बारे में बताने जा रहे है.
ऐसे मिला सब्जी उगाने का आईडिया
सब्जियां उगाने का शौक हर किसी को होता है. लेकिन कम जगह के कारण लोग अपने शौक को मार देते है. बिहार की सुनीता ने अपने इस सपनों को पूरा करने के लिए एक नया और अनोखा तरीका खोज निकाला है. जिसमें वह कम स्थान पर कई तरह की सब्जियों को उगा रही है.
आपको बता दें कि सुनीता को शुरुआत से ही सब्जियों को उगाने का शौक है. सुनीता बताती है कि, मेरे घर में कोई भी बर्तन जब खराब या टूट जाता था, तो मैं उसमें सब्जी का कोई ना कोई पौधा लगा देती थी. लेकिन सुनीता के घर में भी कम जगह होने के कारण वह अधिक सब्जियों को नहीं उगा पाती थी. जिससे वह बहुत दुखी होती थी. लेकिन एक दिन जब वह कबाड़ी वाले को घर का पुराना सामान बेच रही थी, तो उसकी नजर बेकार पड़ी साइकिल पर रखे एक पाइप पर पड़ी. उसे देखकर उन्हें सब्जियों को नए तरीके से उगाने का आईडिया आया.
बस फिर क्या सुनीता जैसे घर के बर्तन में सब्जियों को उगाती थी. ठीक उसी तरह से पाइपों में सब्जियों को उगाना शुरू कर दी और आज के समय में सुनीता PVC और बांस से बने Vertical Garden में हर एक मौसम की सब्जियों को उगा रही हैं. आप जब भी उनकी छत पर सब्जियों को देखेंगे तो आपको गमले की बजाय PVC पाइप और बांस में सब्जियां दिखाई देंगी.
दूसरों को भी सब्जियों उगाने के लिए किया प्रेरित किया
अपने इस तरीके से सब्जियों को उगाने के लिए सुनीता ने दुसरे लोगों को भी कहा, लेकिन उन्होंने PVC पाइप को महंगा बताकर मना कर दिया. इसलिए सुनिता ने अपनी छत पर बांस से एक vertical garden को तैयार किया. इस विषय में सुनीता का कहना है कि सब्जियों का दोनों ही तरीकों से रिजल्ट काफी अच्छा आ रहा है.
कितना आएगा खर्च (how much will it cost)
भारतीय बाजार में एक 5 फुट के दो PVC पाइप की कीमत 1000 रुपए है. इस पाइप में आप सरलता से कई तरह की सब्जियों को उगा सकते हैं. इस विषय में सुनीता का कहना है कि 10 से 20 रूपए के एक बांस को चार टुकड़ों में काट लें और फिर इसे चारो ओर से प्लास्टिक कवर कर दें. इस तैयारी में एक पाइप के लिए आपकी लागत कम से कम 35 से 40 रुपए तक होंगी. अगर आप इस तरीकों को अपनी छत या बालकनी में इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 10 फुट लंबे पाइप की जरूरत पड़ेगी. जिसमें आप कई तरह की सब्जियों को आसानी से उगा सकते हैं. वो भी कम जगह और कम समय में.
PVC पाइप में पौधे लगाने की बेहतरीन तकनीक
-
इस तकनीक के लिए आपको एक पाइप की जरूरत होगी और फिर इसमें अपने हिसाब से कट्स लगाए. जिसमें आप अपनी सब्जियों के लिए बीज या पौधों को सरलता से लगा सके.
-
इसके बाद इन सभी कट्स में वर्मीकम्पोस्ट और मिट्टी को डालें.
-
पानी को सब्जियों तक पहुंचाने के लिए पाइप के बीच में डालें. जिससे धीरे-धीरे पानी सभी सब्जियों में आसानी से पहुंच जाएगा. ऐसा करने से पाइप में पानी की मात्रा सही तरीके से मिलती रहेगी और उपज भी अच्छी होगी.
-
सब्जियों के लिए खाद, नीम खली व अन्य उर्वरक को ऊपर से ही डाल दें.
-
फिर बाकी सामान्य गमलों की तरह इस पौधे की भी देखभाल वैसे ही करें.
Share your comments