Success Story Of Vicky Kumar: देश के किसान अब पारंपरिक खेती से हट कर गैर-पारंपरिक खेती अपना रहे हैं और इसमें सफल भी हो रहे हैं. अधिकतर किसान सब्जियों की खेती कर रहे हैं, जिससे कम समय में अच्छी कमाई संभव हो रही है. ऐसा ही बिहार के भोजपुर जिले में स्थित जगदीशपुर के निवासी विक्की कुमार ने जैविक, रसायनिक और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से सब्जियों की खेती में सफलता हासिल की है. किसान विक्की कुमार लगभग 10 बीघा भूमि पर मूली समेत कई सब्जियों की खेती कर रहे हैं.
आइये इस आर्टिकल में प्रगतिशील किसान विक्की कुमार की सफलता की पूरी कहानी जानते हैं-
इन फसलों की करते हैं खेती
किसान विक्की कुमार ने कृषि जागरण को बताया कि वह लगभग 8 से 10 सालों से खेतीबाड़ी से जुड़े हुए है और अलग-अलग सब्जियों की खेती करते हैं. किसान आलू, भिंडी, साग और मूली की खेती करते हैं. खेती के लिए किसान विक्की के पास लगभग 10 बीघा भूमि है, जिसमें से वह 3 से 4 बीघा क्षेत्र में मूली की अलग-अलग किस्मों की लंबे समय से खेती कर रहे हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा!
सोमानी क्रॉस एक्स-35 मूली की खेती
कृषि जागरण से बातचित के दौरान किसान विक्की कुमार ने बताया कि वह विशेष रुप से मूली की खेती करते हैं, जिसके लिए वह अलग-अलग किस्मों को लगाते हैं. उन्होंने बताया कि, मूली की खेती के लिए सोमानी क्रॉस एक्स-35 (Somani Cross X-35) किस्म की खेती करते हैं. किसान ने कहा कि, मूली की खेती के लिए एक्स-35 सबसे अच्छी किस्म है, इसे तैयार होने में कम समय लगता है और इससे अच्छी खासी उपज प्राप्त हो जाती है.
जैविक और रसायनिक विधि से खेती
किसान विक्की कुमार ने बताया कि, वह खेती के लिए जैविक और रसायनिक दोनों विधियों का उपयोग करते हैं, लेकिन सबसे अधिक जैविक तरीकों को ही अपनाते हैं. इसके अलावा, किसान नई-नई तकनीकों के बारे में साथी किसानों से राय लेते रहते हैं, जिससे अच्छी गुणवक्ता और पैदावार की जानकारी मिल जाती है. किसान के पास एक गाय है, जो उन्हें अपने परिवार के लिए रखी हुई है.
लागत और मुनाफा
कृषि जागरण से बातचित के दौरान किसान विक्की कुमार ने बताया कि, मौसम और फसल के हिसाब से खेती की लागत कम ज्यादा होती रहती है. उन्होंने बताया कि, एक एकड़ खेत में मूली की खेती पर लगभग 10 से 12 हजार रुपये का खर्च आ जाता है. वहीं, किसान ने मुनाफे के बारे में बात करते हुए कहा कि, मुनाफा मुख्य रूप से सीजन और फसल पर निर्भर करता है. किसान ने बताया कि मूली की फसल से प्रति एकड़ खेत वह लगभग 20 से 25 हजार का मुनाफा कमा रहे हैं.
युवाओं के लिए संदेश
किसान विक्की कुमार ने कृषि जागरण से बातचीत में युवाओं से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा खेतीबाड़ से जुड़े. सही विधि और तकनीक के साथ खेती करने पर फसल से बेहतर पैदावार प्राप्त हो जाती है और अच्छी खासी कमाई होने लगती है. उन्होंने कहा कि, किसान कम से कम खेतों में रसायनिक विधियों का उपयोग करें, इससे फसल खराब होने का सबसे अधिक खतरा रहता है.
Share your comments