1. Home
  2. सफल किसान

जैविक खेती बनी मुनाफ़े का कारोबार, किसान ने 1 हजार रुपए की लागत से कमाएं 40 हजार

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आदिवासी अंचल से एक सफल किसान की कहानी सामने आई है. यह कहानी एक शिक्षक की है, जिसने अपने बेटे के साथ मिलकर लॉकडाउन में बंद स्कूल की अवधि का पूरा फायदा उठाया है. इस शिक्षक ने सिर्फ डेढ़ हेक्टेयर खेत में जैविक खेती से सब्जियां उगाईं और लगभग 40 हजार रुपए की कमाई की है. खास बात है कि इसमें सिर्फ 1 हजार की लागत लगी है.

कंचन मौर्य
सफल किसान

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आदिवासी अंचल से एक सफल किसान की कहानी सामने आई है. यह कहानी एक शिक्षक की है, जिसने अपने बेटे के साथ मिलकर लॉकडाउन में बंद स्कूल की अवधि का पूरा फायदा उठाया है. इस शिक्षक ने सिर्फ डेढ़ हेक्टेयर खेत में जैविक खेती से सब्जियां उगाईं और लगभग 40 हजार रुपए की कमाई की है. खास बात है कि इसमें सिर्फ 1 हजार की लागत लगी है.

जैविक खेती ने बनाया सफल

शिक्षक गोविंद सिंह रतलाम जिले के गांव नरसिंह नाका में प्राथमिक स्कूल में पढ़ाते हैं, जो कि आदिवासी अंचल का छोटा सा गांव है. जब लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद हो गए, तो उन्होंने जैविक खेती करने का विचार बनाया. इसमें उनके बेटे मनोज ने भी बखूबी साथ दिया. आज शिक्षक से पास किसान जैविक खेती के गुर सीखने आते हैं. इसके साथ ही सब्जी खरीदने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं. शिक्षक किसान ने जैविक खेती के विषय में केवल सुना था, लेकिन कभी उन्हें खेती करने का मौका नहीं मिला. मगर लॉकडाउन की वजह से उन्हें एक अवसर प्रदान हुआ, जिसका फायदा उठाते हुए जैविक खेती करने का मन बना लिया.

kisan

यूट्यूब और गूगल से जुटाई जानकारी

शिक्षक किसान ने अपने बेटे के साथ मिलकर यूट्यूब और गूगल पर जैविक खेती की जानकारी ली. इसके बाद अपने खेत में लौकी, करेला समेत अन्य सब्जियां उगाई. इसमें जैविक खाद का उपयोग किया, जिससे सब्जियों की खेती खूब लहलहा उठी.

वीडियो देखकर बनाई जैविक खाद

यूट्यूब पर राष्ट्रीय जैविक खेती अनुसंधान केंद्र, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के वैज्ञानिकों का वीडियो देखा, जिसमें उन्होंने मात्र 20 रुपए की एक छोटी सी डिब्बी और प्रति 100 लीटर पानी में 1 किलो गुड़ से रासायनिक खाद और कीटनाशक बनाने का तरीका बताया था. शिक्षक किसान ने इस तरीके को अपनाकर फसल की अच्छी पैदावार प्राप्त की है. इसमें बेटे का भी पूरा सहयोग मिला है. उनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक किसान इस खेती को अपनाएं औऱ अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएं.

ये खबर भी पढ़ें: Black Rice Farming: काले चावल की खेती कराएगी किसानों की आमदनी दोगुनी, विदेशों तक एक्सपोर्ट होगी उपज

Organic manure

जैविक खेती से मुनाफ़ा

शिक्षक किसान को सब्जियों की फसल बेचने के लिए आदिवासी अंचल से ऱतलाम जाना पड़ता था, लेकिन कुछ समय बाद सब्जी व्यापारी उनके खेत से ही सब्जियां खरीदने लगे. किसान का कहना है कि अप्रैल से यह काम शुरू हुआ था, जिससे अब वह 40 हजार रुपए की कमाई कर रहे हैं.  अब उनके खेत में ककड़ी, लौकी, तुरई, गिलकी की सब्जियों की फसल लगी है. पिता औऱ पुत्र, दोनों मिलकर जैविक खेती में ही लगे रहते हैं.

ये खबर भी पढ़ें: गेंदे के फूलों को बनाएं मुर्गी का चारा, बढ़ेगी अंडों की गुणवत्ता

English Summary: Successful farmer earns 40 thousand rupees by doing organic farming Published on: 26 June 2020, 02:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News