1. Home
  2. सफल किसान

Apple Ber: एप्पल बेर की हाई डेंसिटी फार्मिंग से अकबर को मिली सफलता, खेती से करते हैं सालाना 1 करोड़ रुपए का टर्नओवर

Success Story of Progressive Farmer: असम के प्रगतिशील किसान अकबर अली अहमद ने एप्पल बेर (Apple Ber)की हाई डेंसिटी फार्मिंग से खेती में नई ऊंचाइयां छुई हैं. आज, अकबर एप्पल बेर (Apple Ber) और ड्रैगन फ्रूट समेत कई फलों की खेती और नर्सरी की तैयारी कर सालाना लगभग 1 करोड़ रुपये का टर्नओवर प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में आइए अकबर अली अहमद की कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं-

विवेक कुमार राय
Progressive farmer Akbar Ali Ahmed in his apple plum farm
Progressive farmer Akbar Ali Ahmed in his apple plum farm

Success Story of Progressive Farmer: असम के चिरांग जिले में रहने वाले प्रगतिशील किसान अकबर अली अहमद ने खेती की पारंपरिक पद्धति को छोड़कर एप्पल बेर (Apple Ber) की हाई डेंसिटी फार्मिंग (उच्च घनत्व खेती) से खुद को एक सफल किसान के रूप में स्थापित किया है. उनकी कहानी देश के लाखों किसानों के प्रेरणादायक है और बताती है कि अगर नई तकनीकों को अपनाया जाए तो सीमित संसाधनों में भी बड़े पैमाने पर सफलता प्राप्त की जा सकती है. आज, अकबर 10 हेक्टेयर जमीन पर एप्पल बेर की खेती (Apple Ber Farming) कर रहे हैं, जिसमें से 4 हेक्टेयर उनकी खुद की है, जबकि बाकी जमीन लीज और साझेदारी में ली हुई है.

अपने "खिदमत एग्रो नर्सरी एवं फार्म" के तहत वे एप्पल बेर (Apple Ber) और ड्रैगन फ्रूट समेत कई फलों की खेती और नर्सरी की तैयारी कर सालाना लगभग 1 करोड़ रुपये का टर्नओवर प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में आइए अकबर अली अहमद की कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं-

खेती में नए तरीके अपनाने की शुरुआत

प्रगतिशील किसान अकबर ने छह साल पहले एप्पल बेर (Apple Ber) की हाई डेंसिटी फार्मिंग यानी उच्च घनत्व रोपण की शुरुआत की. पारंपरिक खेती में जहां पौधों के बीच 15x15 फिट की दूरी होती है, वहीं हाई डेंसिटी फार्मिंग में पौधों की दूरी केवल 7x6 फिट रखी जाती है. इस तरह, एक ही जमीन पर अधिक पौधे लगाए जा सकते हैं, जिससे उत्पादन में वृद्धि होती है.

इस विधि से अकबर को न केवल अधिक पैदावार मिली, बल्कि खर्च भी कम हुआ. उनका मानना है कि हाई डेंसिटी फार्मिंग के जरिए कम समय और कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है, जो छोटे और मध्यम किसानों के लिए बेहद लाभदायक है.

Progressive farmer Akbar Ali Ahmed in his apple plum farm
Progressive farmer Akbar Ali Ahmed in his apple plum farm

हाई डेंसिटी फार्मिंग की खूबियां और फायदे

प्रगतिशील किसान अकबर की हाई डेंसिटी फार्मिंग का एक प्रमुख लाभ यह है कि इसमें पौधों की संख्या अधिक होती है और उनकी देखभाल भी आसान होती है. वह पौधे 3 फिट चौड़े बेड पर लगाए हैं, जिससे पौधों की जड़ों को गहरी और अच्छी मिट्टी मिलती है और वे तेजी से बढ़ते हैं. इस तकनीक से उनके पौधे केवल 5 महीने में फल देने लगते हैं.

फसल की समयावधि और कीमत

अकबर की एप्पल बेर (Apple Ber) की फसल जुलाई और अगस्त महीने में बोई जाती है और जनवरी से मार्च तक फल पककर तैयार हो जाते हैं. इस फसल की कीमत आमतौर पर 40 से 60 रुपये प्रति किलो होती है, जो बाजार की मांग और फसल की गुणवत्ता पर निर्भर करती है. अधिक गुणवत्ता के फल बाजार में अच्छा दाम पर बिकते हैं, जिससे उनको अच्छी आमदनी होती है. इस प्रकार, साल में एक बार होने वाली फसल से अकबर को अच्छी आमदनी होती है, जो उन्हें और प्रेरित करती है.

एक बीघा में 6-7 टन उत्पादन

हाई डेंसिटी फार्मिंग की बदौलत अकबर 1 बीघा जमीन पर लगभग 350 पौधे लगा पाते हैं, जबकि परंपरागत खेती में इतनी ही जमीन में केवल 80-100 पौधे लगाए जा सकते हैं. एप्पल बेर (Apple Ber) का एक पौधा लगभग 30 से 50 किलो फल देता है. इस हिसाब से, एक बीघा जमीन पर लगभग 6 से 7 टन तक एप्पल बेर (Apple Ber) का उत्पादन हो जाता है, जो बहुत ही अच्छा है.

Progressive farmer Akbar Ali Ahmed in his apple plum farm
Progressive farmer Akbar Ali Ahmed in his apple plum farm

विभिन्न किस्मों की खेती का लाभ

अकबर अपनी फसल में एप्पल बेर (Apple Ber) की कई किस्मों का उत्पादन करते हैं, जैसे कि कश्मीरी एप्पल, भारत सुंदरी और मिस इंडिया. विभिन्न किस्मों की खेती का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि एक समय में सारे फल नहीं पकते, जिससे बाजार में फलों की आपूर्ति बनी रहती है और उनकी आय का स्रोत स्थायी रहता है. इसके अलावा, विभिन्न किस्मों से उन्हें ग्राहकों की मांग के अनुसार आपूर्ति करने में भी आसानी होती है. उनके अनुसार, यह विविधता बाजार में उनके फलों को खास पहचान दिलाती है.

मार्केटिंग में कोई समस्या नहीं

अकबर बताते हैं कि उन्हें अपने उत्पाद को बेचने में कोई परेशानी नहीं होती. उन्होंने बंगाल और असम के आसपास के राज्यों में अपनी अच्छी पैठ बना ली है, जिससे उनके फल आसानी से बिक जाते हैं. स्थानीय और राज्य स्तरीय बाजार में उनकी उपज की मांग रहती है, जिससे उन्हें अपने उत्पाद को बेचने में समय और मेहनत की बचत होती है. उनके फल की गुणवत्ता भी ऐसी है कि खरीददार उन्हें बार-बार खरीदते हैं, जिससे उनकी आय निरंतर बढ़ती रहती है.

सिंचाई का आधुनिक तरीका

अकबर ने अपनी खेती में आधुनिक सिंचाई प्रणाली - ड्रिप इरिगेशन का इस्तेमाल किया है. यह विधि न केवल पानी की बचत करती है, बल्कि पौधों की जड़ों तक सही मात्रा में पानी पहुंचाती है. इससे पौधे स्वस्थ रहते हैं और उनकी वृद्धि भी तेजी से होती है. असम में पानी की उपलब्धता का मामला कई बार चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन ड्रिप इरिगेशन प्रणाली से वह इस समस्या को हल कर पाए हैं.

apple ber
high density apple ber farm

बागों की देखभाल और नियमित सफाई

अकबर का मानना है कि फसल की अच्छी पैदावार के लिए बागों की नियमित देखभाल और सफाई बहुत जरूरी है. उन्होंने अपने बागों में सफाई का विशेष ध्यान रखा है और समय-समय पर अनावश्यक पौधों की कटाई-छंटाई करते रहते हैं, ताकि फसल में बीमारियां न लगे. ग्राफ्टिंग विधि से पौधे लगाए गए हैं, जिससे जल्दी और अधिक फल मिलते हैं. इस प्रकार की देखभाल से पौधों की सेहत बनी रहती है और उत्पादन भी उच्च गुणवत्ता का होता है.

किसानों के लिए प्रेरणा

अकबर की कहानी किसानों के लिए एक उदाहरण है कि खेती में आधुनिक तरीकों और नई तकनीकों का इस्तेमाल किस प्रकार फायदेमंद साबित हो सकता है. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें एक सफल किसान बना दिया है, और आज वे देश के कई किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं. उन्होंने यह साबित किया है कि कम जमीन पर भी नई तकनीक और सही प्रबंधन से अधिक उत्पादन और मुनाफा कमाया जा सकता है.

English Summary: Successful farmer Akbar annual turnover of Rs 1 crore from high density apple ber farming Published on: 11 November 2024, 06:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News