भारत के ज्यादातर किसान अब पारंपरिक खेती के जगह अब धीरे-धीरे गैर-पारंपरिक खेती को अपना रहे हैं. ऐसे ही एक सफल किसान जो कि उत्तर प्रदेश आगरा के रहने वाले किसान ज्ञान यादव के बारे में आज हम आपको बताएंगे, जो वर्तमान समय में सब्जियों की खेती कर हजारों-लाखों की कमाई कर रहे हैं. प्रगतिशील किसान ज्ञान यादव ने Bsc Agriculture किया हुआ है. कृषि क्षेत्र में पढ़ाई करने के बाद वह अपने खेत में ही अपने पिता का हाथ बटाने लगे. आइए आज के इस आर्टिकल में प्रगतिशील किसान ज्ञान यादव की सफलता की कहानी और जरूरी बातों के बारे में जानते हैं...
खेती का तरीका
कृषि जागरण से बातचीत के दौरान किसान ज्ञान यादव ने बताया कि वह पिछले 3-4 सालों से खेती-किसानी कर रहे हैं. पहले उनके पिता खेती करते थे और अब वह अपने पिता के साथ खेती में नई-नई तकनीक के साथ खेती कर रहे हैं. किसान ज्ञान यादव के पास कुल 2 एकड़ भूमि है, जिसमे से वह 1 एकड़ में मूली की खेती और शेष जमीन में अन्य सब्जियों की खेती करते है. उन्होंने बताया कि वह खेती के लिए मुख्यतः रासायनिक तरीकों का उपयोग करते हैं, लेकिन आधे एकड़ खेत में जैविक खेती भी करते हैं.
किसान ज्ञान यादव अपने खेतों में आलू, बंद गोभी, फूल गोभी और मूली की खेती करते हैं. वह मुख्य रूप से मूली की खेती पर ध्यान केंद्रित करते हैं. उन्होंने बताया कि वह सोमानी सीड्स की मूली की उन्नत किस्म हाइब्रिड क्रॉस X 35 का उपयोग करते हैं.
- यह किस्म कम समय में अधिक उत्पादन देती है.
- यह मूली लंबी, सुंदर और चमकदार होती है, जिससे किसानों को बाजार में अच्छी कीमत मिलती है.
- इस किस्म की मूली के पत्ते भी अच्छी गुणवत्ता के होते हैं, जो आसानी से बिक जाते हैं.
मूली की क्रॉस एक्स 35 से अच्छी कमाई
वही, अगर लागत की बात करें, तो प्रगतिशील किसान ज्ञान यादव प्रति एकड़ खेत में करीब 1 लाख रुपये तक लागत आती है, जिसमें मूली और अन्य फसलों की निराई, दवाई, लेबर और अन्य सभी खर्च शामिल है. मुनाफा को लेकर किसान ने बताया कि वह खेती से 65 से 70 हजार रुपये तक प्रति एकड़ प्राप्त कर लेते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि मूली की क्रॉस एक्स 35 किस्म से बाजार में अन्य सब्जियों के मुकाबले अच्छी कमाई कर लेते हैं.
खेती में चुनौतियां
- मौसम का असर: भारी बारिश से खेतों में पानी भर जाता है, जिससे फसल खराब हो जाती है.
- रोग और कीट: फसल बचाने के लिए दवाइयों पर खर्च करना पड़ता है.
- कम कीमत: मंडी में कभी-कभी फसल का उचित दाम नहीं मिलता है.
किसानों के लिए संदेश
किसान ज्ञान यादव ने कृषि जागरण के साथ खास बातचीत के दौरान देश के किसानों को संदेश दिया कि किसानों को जैविक खेती अपनाने की कोशिश करनी चाहिए और रासायनिक तरीकों को धीरे-धीरे छोड़ देना चाहिए. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि किसानों को अनावश्यक खर्चों से बचना चाहिए और अपनी फसल के अनुसार ही खर्च करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में ज्यादातर किसान अधिक कमाई के लिए मूली की क्रॉस एक्स 35 किस्म की ही खेती करते हैं. क्योंकि यह कम खर्च में अच्छा उत्पादन देती है. इसलिए उन्होंने अन्य किसानों को भी मूली की क्रॉस एक्स 35 किस्म को लगाने की सलाह दी है.
Share your comments