1. Home
  2. सफल किसान

Achar ka Business: किसान चाची ने अपने बिजनेस से कई महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, कमा रही लाखों रुपए

आज के समय में कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है और हर एक उम्र में कार्य कर सफलता को हासिल किया जा सकता है. आज हम ऐसी ही एक किसान चाची की कहानी (story of farmer aunt) को लेकर आए हैं, जिन्हें अपने साथ कई महिलाओं को सशक्त बनाया है.

लोकेश निरवाल
हजारों लोगों का सहारा बनी किसान चाची
हजारों लोगों का सहारा बनी किसान चाची

भारत खेती-किसानी में किसी से भी कम नहीं है. यहां के किसान भाई ही नहीं किसान महिलाएं (kisan mahila), बहने भी देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दे रही हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक महिला की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज के समय में खेती के साथ-साथ बिजनेस भी कर रही है और गांव के गरीब व बेसहारा लोगों की मदद के लिए ही हमेशा तैयार खड़ी रहती है.

बता दें कि यह महिला राजकुमारी देवी हैं, जो बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं. जिन्होंने समाज में बनाए हुए बंधनों को तोड़कर खेतों में काम करना शुरु किया. तो आइए इनकी संघर्ष से भरी कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं...

खेती के साथ अचार का बिजनेस

किसान चाची राजकुमारी देवी ने खेती के साथ बिजनेस भी किया. दरअसल, उन्होंने अपने खेत में उगाई हुई सब्जियां यानि कि आम, नींबू, कटहल से अचार बनाने का कार्य शुरू किया और इसे अपने स्थानीय बाजार में बेचने भी लगी. उनके हाथों का बना अचार सभी लोगों को बहुत ही स्वादिष्ट लगा और धीर-धीरे बाजार में इनके आचार की डिमांड दिन प्रतिदिन डबल होती गई.

कई महिलाओं को दिया रोजगार

जैसे-जैसे उनका बिजनेस फैलने लगा वैसे-वैसे किसान चाची ने जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार देने का कार्य भी शुरू कर दिया. ताकि महिला आत्मनिर्भर बन सके. आज के समय में किसान चाची के साथ कई महिलाएं अचार बनाने से लेकर उन्हें बेचने तक का कार्य करती हैं. वह आज के समय में हजारों-लाखों की कमाई सरलता से कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के बाड़मेर में पहली बार उगा आलू, विक्रम सिंह महिलाओं को प्रशिक्षित कर दे रहे रोजगार

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है किसान चाची

भारत सरकार की तरफ से किसान चाची को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इनके हौसले को न तो समाज और न ही परिवार का विरोध तोड़ पाया. इन्होंने ने जो सोचा वह कर दिखाया. मिली जानकारी के मुताबिक, किसान चाची पहले अपने खेत पर परंपरागत तरीकों से खेती करती थीं. लेकिन उससे उन्हें कुछ खास मुनाफा प्राप्त नहीं हुआ. लेकिन बाद में उन्होंने वैज्ञानिक विधि से खेती करना शुरू किया और धीरे-धीरे एक अच्छी आय अर्जित होने लगी.

English Summary: Pickle business: Farmer aunt made many women self-sufficient with her business, earning thousands and millions Published on: 19 March 2023, 05:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News