1. Home
  2. सफल किसान

MBA पास इस युवा ने नौकरी की जगह खेती को चुना, आज सालाना मुनाफा जानकर हैरान रह जाएंगे आप, पढ़ें सफलता की कहानी

Success Story: बड़ी-बड़ी डिग्री करने के बाद युवा अच्छी नौकरी तलाशते हैं. लेकिन, बिहार के एक युवा ने MBA की पढ़ाई पूरी करने के बाद खेती को चुना और आज वह सालाना लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. आइए जानते हैं इनकी सफलता की कहानी.

बृजेश चौहान
प्रगतिशील किसान अभिनव वशिष्ट
प्रगतिशील किसान अभिनव वशिष्ट

Success Story: मौजूदा वक्त में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ज्यादातर युवाओं का सपना किसी बड़ी कंपनी में एक अच्छी नौकरी पाना होता है. लेकिन, बहुत कम युवा ही नौकरी के बदले खेती को चुनते हैं. वह भी तब, जब किसी ने MBA जैसी बड़ी डिग्री की हो. जी हां, ये कहने में तो आसान लगता है. लेकिन, कुछ ऐसी ही कहानी है बिहार के शेखपुरा जिले के रहने वाले प्रगतिशील किसान अभिनव वशिष्ट. जिन्होंने अपनी MBA की पढ़ाई पूरी करने के बाद खेती में हाथ आजमाया और आज वह खेती से सालाना लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.

नौकरी के बजाय खेती को चुना

किसान अभिनव वशिष्ट ने बताया कि वह पिछले लगभग 19 साल से खेती कर रहे हैं. उन्होंने M.Com और MBA तक अपनी पढ़ाई की है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नौकरी के बजाय खेती करना सही समझा और आज खेती से ही वह सालाना लाखों कमा रहे हैं, जो शायद ही उन्हें नौकरी में मिल पाता. उन्होंने बताया कि उनके पास खेती के लिए 35 ऐकड़ जमीन है. जिसमें 4 ऐकड़ में उनका आम का बगीचा और 2 तालाब है, जो 1-1 बीगा में बने हुए है.

औषधीय पौधों की खेती ने बदली किस्मत

उन्होंने बताया कि वह खेती के साथ-साथ फिश फार्मिंग और डेयरी फार्मिंग भी करते हैं. डेयरी फार्मिंग में उनके पास 25 गाय और 4 भैंस हैं. किसान अभिनव ने बताया कि उनके यहां 2004 के पहले से ही पारंपरिक फसलें उगाई जा रही हैं. जिसमें चावल, गेहूं समते कई दलहनी फसले शामिल हैं. लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने औषधीय पौधों की खेती करनी भी शुरू की. जिससे उनका मुनाफा कई गुना तक बढ़ गया. इसके अलावा उनका मुख्य फोकस सुगंधित पौधों की खेती पर रहा है

किसान ने बताया कि वह सुगंधित पौधों में लेमनग्रास, मेंथा, मिंट, सिट्रोनेला और तुलसी की खेती करते हैं. जिले के 5 से 6 लोगों ने मिलकर एक संगठन बनाया और धीरे-धीरे इन पौधो को पूरे राज्य तक पहुंचाया. किसान अभिनव ने बताया कि सुगंधित पौधे की खेती करने के बाद एक यूनिट के माध्यम से प्रोसेसिंग पूरी की जाती है. 2005 में इस यूनिट को खरीदने में लगभग 5 लाख रुपये का खर्च आया था. मशीन को खरीदने में सरकार की तरफ से भी मदद मिली थी.

सालाना 20 से 25 लाख का मुनाफा 

वहीं, सालभर आने वाली लागत और मुनाफे के बारे में बात करते हुए किसान अभिनव वशिष्ट ने बताया कि सुगंधित पौधे की खेती में ज्यादा लागत नहीं आती. क्योंकि एक बार इनके बीज या पौधा लगाने के बाद 7 से 8 साल तक इन्हें बदलने की जरूरत नहीं पड़ती. इनकी खेती में पूरे साल में लगभग 1 ऐकड़ में 25 से 30 हजार रुपये तक का खर्च आता है. जिससे लगभग 70 से 75 हजार रुपये की इनकम हो जाती है. इसी तरह, 1 बीघा में फिश फार्मिंग में लगभग डेढ लाख रुपये तक की लागत आती है. जबकि, डेयरी फार्मिंग में यह लागत बेहद ही कम बैठती है. उन्होंने बताया कि उनके तबेले से प्रतिदिन 200 लीटर तक दूध निकलता है. जिसे वह बेच देते हैं. उन्होंने बताया कि वह खेती, मछली पालन और डेयरी उद्योग से सालाना 20 से 25 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा लेते हैं. इस हिसाब से उनकी सालाना कमाई 30 लाख रुपये से ज्यादा है. 

English Summary: MBA pass farmer Abhinav Vasishtha is earning lakhs of rupees annually from innovative farming Published on: 06 February 2024, 04:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News