1. Home
  2. सफल किसान

ठुमके लगाने वाली महिला ऐसे बनी IAS अफसर, जानें इनकी सफलता का मूल-मंत्र..

आजकल अधिकांश लोग अपनी अच्छी ख़ासी नौकरी छोड़कर सरकारी नौकरी की तैयारियां कर रहे हैं ताकि वो एक दिन अफसर बन सकें. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी IAS के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें डांस का बेहद शौक है..

रुक्मणी चौरसिया
आईएएस ऑफिसर प्रियंका शुक्ला
आईएएस ऑफिसर प्रियंका शुक्ला

ज़िंदगी में सफल होने के लिए लोगों के तानों का चुभना भी आवश्यक है क्योंकि यही वो वक़्त होता है जहां से इंसान के जीवन में मोड़ आता है. कुछ ऐसे ही मोड़ यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली प्रियंका शुक्ला (IAS Priyanka Shukla) के लाइफ में भी आया था.     

पहले एक डॉक्टर थीं प्रियंका
पहले एक डॉक्टर थीं प्रियंका

ऐसे कई स्टूडेंट्स व कर्मचारी होते हैं जो अपनी लाखों की जॉब छोड़कर सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और उनमें से एक प्रियंका शुक्ला भी थीं जो आज एक आईएएस ऑफिसर बन गई हैं.

दरअसलप्रियंका पहले एक डॉक्टर थीं और लोगों के चेकअप के दौरान इनको एक महिला ने ऐसा ताना मार दिया जो इनके एकदम दिल पर जा लगीजिसके बाद इन्होंने डॉक्टर की नौकरी छोड़ अफसर बनने की तैयारी शुरू कर दी.

बचपन से ही डॉक्टर बनने का था सपना
बचपन से ही डॉक्टर बनने का था सपना

हालांकि इनकी फैमिली की हमेशा से यह ख्वाइश थी कि प्रियंका एक अफसर बने लेकिन प्रियंका का सपना बचपन से ही डॉक्टर बनने के था. जिसके लिए इन्होंने जी तोड़ मेहनत की और आखिर में एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर ली. लेकिन कुछ समय बाद एक ऐसा मोड़ आया जहां उन्होंने अफसर बनने की ठान ली.

दरअसलप्रियंका शुक्ला ने अपना एमबीबीएस क्लियर करने के बाद लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और वर्ष 2006 में इसकी डिग्री अपने नाम कीजिससे वो काफी ख़ुश थीं.

आईएएस अफसर बनने का सफर
आईएएस अफसर बनने का सफर

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकप्रियंका शुक्ला चेकअप के लिए एक स्लम एरिया में गई थींजहां जाने के बाद उन्होंने देखा कि एक औरत गंदा पानी पी रही थी और अपने बच्चों को भी वही पीला रही थी. जिसके बाद प्रियंका ने ये देखते ही उसको पानी पीने से मना किया लेकिनउस औरत ने पलट के जवाब दिया कितुम क्या कहीं कि कलेक्टर हो?

बस ये बात प्रियंका को इतनी चुभ गई जिसको सुनकर इन्होंने अफसर बनने का प्रण कर लिया और दिन-रात मेहनत में जुट गई. हालांकि यह यूपीएससी का एग्जाम को पहली बार में क्लियर नहीं कर पाई थीं लेकिन जब इन्होंने दोबारा इसका एग्जाम दिया तो वो क्लियर हो गया और वर्ष 2009 में ये एक आईएएस बन गई.   

एक बेहतरीन कंटेम्परेरी नर्तकी
एक बेहतरीन कंटेम्परेरी नर्तकी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका अपने काम के चलते अक्सर मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह एक बेहतरीन कंटेम्परेरी नर्तकी हैं और कविताएं लिखने का भी शौक है. साथ हीइनको चित्रकारी और गानों का भी शौक है.  

English Summary: IAS Success Story, This is how the dancing woman became an IAS officer, know the basic mantra of her success Published on: 24 August 2022, 04:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News