1. Home
  2. सफल किसान

यूट्यूब से देखकर किसान ने शुरू किया ये कारोबार, आज हो रही लाखों की कमाई

इस किसान ने 50 हजार की नौकरी छोड़कर खुद का कारोबार शुरु किया. आज ये किसान सालाना 15 लाख रुपये कमा रहा है. जानिए इस किसान की कहानी उसकी जुबानी...

वर्तिका चंद्रा
Avinash kumar singh
Avinash kumar singh

Success Story: कहते है कि अगर कुछ नया कर दिखाने का जज्बा हो और लगन हो तो आपके लिए हर काम संभव हो जाता है. ऐसा ही कुछ बिहार के रहने वाले अविनाश कुमार सिंह की कहानी है, जिन्होंने 50 हजार की नौकरी छोड़कर मछली पालन का कारोबार शुरू किया और आज उनकी सालाना 15 लाख रुपये आमदनी है.

ये सबकुछ उनके लिए असंभव था लेकिन उनके अंदर मेहनत करने की लगन और कुछ नया कर पाने की जिज्ञासा ने उन्हें आज इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है. उनके सफल किसान बनने की कहानी लॉकडाउन से शुरू होती है. हम सभी को पता है कोरोना काल में सभी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना पड़ा है. इसके दंश से कोई भी अछूता नहीं रहा है. चाहे वो किसी भी सेक्टर में कार्यरत रहा हो सभी को आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ा है.

यूट्यूब ने दिलाया रोजगार

बात है लॉकडाउन की जब सरकार द्वारा पूरा भारत देश बंद कर दिया गया था. इस दौरान बिहार के जमुई गांव के रहने वाले अविनाश कुमार सिंह दिल्ली में एक निजी संस्थान में नौकरी कर रहे थे. तभी इस महामारी के कारण दफ्तर बंद होने पर वे अपने गांव वापस लौट आए. इस दौरान उन्होंने खाली वक्त में यूट्यूब देखकर रोजगार व्यवसाय करने का सोचा. क्योंकि उन्हें लगा पारंपरिक खेती से हटकर अगर कुछ किया जाए तो बेहतर होगा. अब उन्होंने यूट्यूब पर मछली पालन से संबंधित हर बारीक चीजों को समझने का प्रयास किया और मछली पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए क्या क्या करना होगा उसपर जानकारी जुटाने लगे.

लाखों में कमाई

फिर उन्होंने मछली पालन करना शुरू किया और इसका नतीजा उन्हें 3 लाख रुपये की कमाई के साथ मिला. दूसरे साल भी कमाई बढ़कर 5 से 8 लाख रुपये पहुंच गई. इससे उन्हें पता चला कि यह व्यवसाय उनके लिए बेहतर रहा. अभी वे तीन तालाब बनाकर मछली पालन कर रहे हैं. लेकिन आने वाले दिनों में चार एकड़ में तालाबों का निर्माण कराएंगे और मछली पालन करेंगे. इसके अलावा यूट्यूब से मछली पालन की ट्रेनिंग लेकर अलग-अलग नस्ल की मछलियों का पालन भी कर रहे हैं. अविनाश कुमार सिंह बताते है कि इस साल उन्होंने काफी मात्रा में मछली पालन किया है. इस वजह से अक्टूबर से लेकर अगले 3 महीने में 15 लाख रुपये की आमदनी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- जानें छोटे स्तर पर मछली पालन की ये तीन विधियां, मांग के अनुसार बढ़ा सकते हैं बिजनेस

बिहार में है मछली का बेहतर बाजार

बिहार राज्य में मछली का बाजार बहुत ही बेहतर है. क्योंकि बिहार मछली का उत्पादक राज्य नहीं है. पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से मछली का आयात होता है. ऐसे में बिहार में मछली पालन शुरू करते है तो काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस कारोबार से बहुत कमा सकते है. बस इसके लिए थोड़ा हटकर सोचना पड़ेगा.

English Summary: Farmer is earning lakhs from fish farming Published on: 04 September 2023, 05:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am वर्तिका चंद्रा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News