1. Home
  2. सफल किसान

खेतों में नए तरीकों को अपनाकर कमाए 15 लाख रुपए, दिया कई लोगों को रोजगार, यहां जानें पूरी जानकारी

कहते है ना कि हर एक व्यक्ति अपनी कड़ी मेहनत और हौसलों के दम पर मन चाहे मुकाम को हासिल कर सकता हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक किसान के बारे में बताएंगे. जो आज अपनी मेहनत के बल पर सफल किसान है.

लोकेश निरवाल
खेती
आधुनिक खेती

देश के किसान अब लाभ कमाने और अपनी आय में वृद्धि करने के लिए अपनी परंपरागत खेती को छोड़कर आधुनिक खेती की ओर अपना रुख करने लगे हैं. आज हम आपके ऐसे ही एक किसान के बारे में बताएंगे. जिसने अपनी परंपरागत खेती को छोड़ आधुनिक खेती को अपनाकर लाखों का मुनाफा आराम से कमा रहा हैं. इस किसान नाम धर्मपाल सिंह ठाकुर है. यह देवास जिले के ग्राम खोखरिया में रहने वाला एक किसान है.

परंपरागत खेती छोड़ की आधुनिक खेती (modern farming instead of traditional farming)

धर्मपाल बताते है, कि जब वह अपनी परंपरागत खेती को करते थे. तो उसमें लागत अधिक लगती थी और आय सीमित थी. इसे उनकी घर की आर्थिक स्थित भी हमेशा खराब बनी रहती थी. अपनी इस परेशानी का हल निकालने के लिए उन्होंने अपने नजदीकी उद्यानिकी विभाग से संपर्क किया. जहां पर उसे सरकारी की सभी योजनाओं से लेकर खेती के नई-नई तरीकों के बारे में बताया गया है.

धर्मपाल बताते हैं कि चार साल पहले उद्यानिकी विभाग ने उनके वहां उच्च तकनीक से सब्जियों की खेती करने के लिए 4000 वर्ग मीटर में एक बेहतरीन पॉलीहाउस का निर्माण करवाया था. इसी पॉलीहाउस की सहायता से एक साल पहले उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की मदद से गुलाब की खेती करना शुरू किया और 4000 वर्ग मीटर में लगभग 40 हजार तक गुलाब के पौधों की ट्रांसप्लांटिंग करना शुरू कर दिया.

बता दें कि पौधों का ट्रांसप्लांटिंग धर्मपाल ने जून-जुलाई में करना शुरू किया था. जिसे उसे मात्र 10 महीनों में ही करीब 6 लाख रुपए तक का मुनाफा कमाया. वह यह भी बताते है कि इस पूरी फसल में उनका कुल खर्च लगभग 1.50 लाख रुपए तक आया था और वहीं उसका लाभ उन्होंने 4.50 लाख रुपए तक हुआ. इसी प्रकार से उन्होंने अपने खेत में संतरे की भी खेती की और एक अच्छा लाभ कमाया.

वर्तमान समय में धर्मपाल 12 से 15 लाख रुपए तक आसानी से कमा रहे है. इसका पूरा श्रर्य धर्मापल अपने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को देते हैं. अब वह अपने खेत में आधुनिक तरीकों से टमाटर, प्याज, लहसुन, संतरा, सीडलेस खीरा सहित अन्य फसलों का उत्पादन कर एक अच्छा कमाई कर रहे है.

10 लोगों को दिया रोजगार (gave employment to 10 people)

धर्मपाल का यह भी कहना हैं कि जहां पहले वह खुद अपना घर तक नहीं चला पा रहे थे. वहीं अब उन्होंने अपने खेतों में 10 लोगों को रोजगार दिया हुआ है. जो फसलों की देखरेख से लेकर उनकी पैकिंग तक का सभी कामों को ध्यानपूर्वक करते हैं.

कई बार सम्मानित हुए (awarded many times)

आज के समय में धर्मपाल अपने जिले के एक सफल किसान की श्रेणी में जाने जाते है. ये ही नहीं उन्हें सरकार की तरफ से कई सम्मान भी प्राप्त हुए है.

जानकारी के मुताबिक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी खेतों में बेहतरीन तरीकों को अपने से उन्हें सम्मानित किया था. इसके अलावा गणतंत्र दिवस 2022 के समारोह में भी उन्हें सम्मानित किया गया था. 

English Summary: farmer is earning 15 lakhs by adopting new methods in his fields, gave employment to many people Published on: 04 March 2022, 05:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News