1. Home
  2. सफल किसान

प्याज का बीज बैंक बना दूसरे किसानों के लिए मिसाल, पढ़ें क्या है पूरा माजरा

कहते हैं जहां चाह है वही राह है, ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है मध्य प्रदेश से. मध्य प्रदेश के देवास के किसान गब्बूलाल पाटीदार प्याज के बीज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अपने ही खेत में प्याज के बीज तैयार करने लगें.जिसका सीधा फायदा दूसरे किसानों तक भी पहुंच रहा है.

अनामिका प्रीतम
प्याज का बीज बैंक तैयार कर बांटे सस्ते दाम पर बीज
प्याज का बीज बैंक तैयार कर बांटे सस्ते दाम पर बीज

प्याज की खेती देश में सबसे अधिक की जाने वाली खेती में से एक है. एक अनुमान के मुताबिक, देश में प्याज की खेती लगभग 13.5 लाख हेक्टेयर पर की जाती है.प्याज की खेती से किसानों को कम समय में ही अच्छा मुनाफा मिलता है.

यही वजह है कि ज्यादातर किसानों की रुचि प्याज की खेती की ओर बढ़ रही है. लेकिन बीते कई सालों से प्याज के बीज की कीमत आसमान छू रही है जिसके चलते  किसानों के लिए प्याज खरीदना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में किसानों की इस समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश के देवास के एक युवा किसान ने अपने ही खेत में प्याज का बीज बैंक तैयार किया है.  

ये भी पढ़ें: बैंक की नौकरी छोड़ प्याज सीड की खेती शुरू की, आज सालाना 5 करोड़ का टर्नओवर

किसानों के लिए मिसाल बने किसान गब्बूलाल पाटीदार(Farmer Gabbulal Patidar became an example for farmers)

मध्य प्रदेश के देवास के रहने वाले 26 वर्षीय किसान गब्बूलाल पाटीदार ने प्याज का बीज बैंक तैयार कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया है. फिलहाल ये अपने 8 बीघा खेत में लगभग165 कट्टे प्याज रोपे हैं, जिनसे कई क्विंटल प्याज के बीज बन सकते हैं. उनका कहना है कि बीते 3 सालों से प्याज के बीज की कीमत लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से सामान्य किसान महंगा बीज नहीं खरीद पाता है और चाहकर भी वो इसकी खेती नहीं कर पाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद के खेत में ही प्याज का बीज बैंक तैयार करना शुरू कर दिया. ताकी अपने खेत में तैयार प्याज के बीज को किसानों को काफी कम कीमतों में उपलब्ध करवा सकू.

बीते कई सालों से बना रहे हैं प्याज का बीज बैंक(Onion seed bank is being made since last many years)

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसान गब्बूलाल पाटीदार अपने खेत में प्याज के बीज बैंक तैयार कर रहे हैं. बीते साल भी उन्होंने ने कई किसानों को 1000 से 1200 रुपये किलो में ही प्याज के बीज उपलब्ध करवाये थे, जबकि उस वक्त बाजार में प्याज की बीज की कीमत 8 हजार रुपये किलो तक पहुंच गई थी.

वही इस बार किसान गब्बूलाल अपने खेत के बड़े हिस्से में प्याज के बीज की खेती कर रहे हैं. इस बार उनकी तैयारी 15 क्विंटल से अधिक प्याज की बीज तैयार करने की है. उनका कहना है कि इससे जरूरतमंद किसानों को मदद मिलेगी.

English Summary: Farmer Gabbulal Patidar became an example for other farmers as onion seed bank Published on: 26 March 2022, 01:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News