अगर हमारे हौसले बुलंद हों, तो कोई भी काम करना मुश्किल नहीं होता है. आज हम ऐसे ही दो सफल युवाओं किसान की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने हौसले के बल पर कामयाबी की बुलंदियों को छुआ है. हाल ही में, हरियाणा के दो किसान भाईयों ने एयरोफोनिक तकनीक (Aerophonic Technology) से केसर की खेती (Saffron Cultivation) कर एक नयी मिसाल पेश की है.
इन किसानों का दावा है कि इस तकनीक से केसर की खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. तो आइये उनकी सफलता की कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
बता दें कि हरियाणा के हिसार जिले के दो किसान प्रवीण सिंधु व नवीन सिंधु ने अपने घर पर 10 गज के कमरे में केसर की एयरोफोनिक तकनीक से खेती की है. इन दोनों किसान भाइयों का कहना है कि इस तकनीक से केसर की खेती करने के सभी जानकारी इंटरनेट के जरिए हासिल की. अब वह इसकी खेती से लाखों रूपए कमा रहे है.
केसर की खेती के लिए जरुरी बातें (Important Things For Saffron Cultivation)
-
किसानों के मुताबिक, केसर की एयरोफोनिक पद्ति से खेती करने के लिए निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
-
सबसे पहले पौधे को ज्यादा धूप में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि पौधों को जरुरी ठंडक भी देनी होती है .
-
ठंडक के लिए 10 गज के कमरे में एसी की व्यवस्था करें.
-
केसर की खेती के लिए दिन का तापमान 17 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री होना चाहिए.
-
इसके साथ ही 80 से 90 डिग्री हिम्यूडिटी होनी चाहिए.
इस खबर को भी पढ़ें -केसर का पानी है स्वस्थ्य के लिए फायदेमंद
केसर की खेती है कमाई का अच्छा जरिया (Saffron Cultivation Is A Good Way Of Earning)
किसानों का कहना है कि अगर इस तकनीक से खेती करते हैं, तो आप हर महीने 7 से 8 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं. केसर सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसका उपयोग हाइपरटेशन, खांसी, मिर्गी दौरे, कैंसर, यौन क्षमता को बढ़ाने, गर्भवती महिलाओं- बुजुर्गों की आंखों की रोशनी और ह्रदय रोग के लिए बहुत लाभदायक है. ऐसे में किसानों के लिए केसर की खेती करना फायदेमंद साबित हो सकता है.
Share your comments